वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2025 में हेल्थ के लिए ऐलोकेशन 10 फीसदी बढ़ा सकती हैं। पिछले साल यूनियन बजट में उन्होंने हेल्थ के लिए 90,958 करोड़ रुपये का आवंटन किया था। अगर इस बार वह ऐलोकेशन 10 फीसदी बढ़ाती हैं तो यह 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। इससे हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है। सरकार के हेल्थ ऐलोकेशन में पिछले कुछ सालों में सुस्ती देखने को मिली है। हालांकि, सरकार ने आयुष्मान भारत जैसी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम पर फोकस बढ़ाया है।
बीते पांच सालों में हेल्थ के लिए एलोकेशन कम बढ़ा है
वित्त वर्ष 2019-20 से वित्त वर्ष 2024-25 के बीच हेल्थ (Health) पर सरकार का ऐलोकेशन 7 फीसदी की दर से बढ़ा है। इससे पहले 2014-15 से 2019-20 के बीच सरकार का ऐलोकेशन सालाना 15 फीसदी की दर से बढ़ा था। इस दौरान हेल्थ के लिए ऐलोकेशन 30,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 62,000 करोड़ रुपये हो गया था। अभी हेल्थ पर सरकार का खर्च GDP का सिर्फ 0.3 फीसदी है। कोविड की महामारी के दौरान यह बढ़ा था। तब यह जीडीपी के 0.41 फीसदी तक पहुंच गया था। उसके बाद से यह घटकर 0.28 फीसदी रह गया है।
अमेरिका के मुकाबले हेल्थ पर खर्च काफी कम
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिया में हेल्थकेयर पर सरकार का खर्च काफी कम है। खासकर विकसित देशों से तुलना करने पर यह काफी कम लगता है। अमेरिका में 2023 में सरकार का हेल्थ पर खर्च 4.9 लाख करोड़ डॉलर था। यह अमेरिका की जीडीपी का 17.6 फीसदी था। हेल्थकेयर इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार को हेल्थ पर एलोकेशन बढ़ाने की जरूरत है। सरकार अस्पतालों में हेल्थकेयर सुविधाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। इलाज का खर्च प्राइवेट अस्पतालों में काफी ज्यादा है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए प्राइवेट अस्पातालों में इलाज का खर्च उठाना मुमकिन नहीं है।
ऐलोकेशन बढ़ा तो इन शेयरों में आएगी तेजी
सरकार अगर हेल्थ के लिए ऐलोकेशन बढ़ाती है तो इससे हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में तेजी आ सकती है। मैक्स हेल्थकेयर, अपोलो हॉस्पिटल्स, डॉ लाल पैथ लैब्स, Fortis Healthcare, Abott India, Ajanta Pharma स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं। Max Healthcare के शेयरों ने बीते एक साल में निवेशकों को 46 फीसदी रिटर्न दिया है। Apollo Hospitals के शेयरों ने बीते एक साल में 15 फीसदी रिटर्न दिया है। Fortis Healthcare के शेयरों ने निवेशकों को बीते एक साल में मालामाल किया है। इसने करीब 59 फीसदी रिटर्न दिया है।