16 जनवरी 2025 को भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹1,227.9 और एनएसई पर ₹1,229 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.45% की बढ़त पर ट्रेड कर रहा था। शेयरों में यह उछाल रक्षा मंत्रालय द्वारा भारत डायनेमिक्स को करीब ₹2,960 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट देने के बाद आया है। यह कॉन्ट्रैक्ट भारतीय नौसेना के लिए मीडियम-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स (MRSAM) की सप्लाई के लिए दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह मिसाइल सिस्टम ‘बाय (इंडियन)’ कैटेगरी के तहत बनाया जाएगा, जिसमें ज्यादातर सामग्री स्वदेशी होगी। इस प्रोजेक्ट से रक्षा उद्योग, खासकर एमएसएमई सेक्टर में करीब 3.5 लाख मानव-दिनों का रोजगार पैदा होगा।
मिसाइल सिस्टम की अहमियत
यह मिसाइल सिस्टम कई भारतीय नौसैनिक जहाजों पर लगाया जाएगा और भविष्य में आने वाले अधिकांश प्लेटफॉर्म पर फिट किया जाएगा। यह भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और एडवांस सैन्य तकनीक को स्वदेशी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
भारत डायनेमिक्स: एक प्रमुख रक्षा कंपनी
भारत डायनेमिक्स भारत की लीडिंग रक्षा पीएसयू कंपनियों में से एक है। कंपनी सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स (SAMs), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स (ATGMs), अंडरवाटर वेपन लॉन्चर्स, और काउंटर-मेज़र्स डिस्पेंसिंग सिस्टम का निर्माण करती है। यह भारत में SAMs, टॉरपीडो और ATGMs की एकमात्र निर्माता है।
ऑर्डर और वित्तीय स्थिति
सितंबर 2024 तक, कंपनी के पास ₹18,852 करोड़ का ऑर्डर बुक था, और अगले 2-3 वर्षों में ₹20,000 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (H1FY25) में कंपनी का राजस्व ₹735.9 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹913.5 करोड़ था।
नेट प्रॉफिट भी H1FY25 में ₹129.8 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹188.9 करोड़ था।
शेयर प्रदर्शन
जनवरी 2025 में अब तक, भारत डायनेमिक्स के शेयरों में मात्र 0.9% की बढ़त हुई है। कैलेंडर वर्ष 2024 में स्टॉक ने 31.1% का रिटर्न दिया था, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में 8% की बढ़त हुई थी।