Axis Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एक्सिस बैंक ने बाजार बंद होने के बाद रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक ने करीब 4% के ग्रोथ के साथ 6303 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9141 करोड़ रुपए से बढ़कर 10533 करोड़ रुपए रहा. हर शेयर पर कमाई 19.69 रुपए से बढ़कर 20.37 रुपए रही. यह शेयर आज सवा फीसदी की तेजी के साथ 1040 रुपए (Axis Bank Share Price) पर बंद हुआ.
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Axis Bank का नेट प्रॉपिट 4% बढ़कर 6303 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 15% का ग्रोथ दर्ज किया गया. नेट इंटरेस्ट इनकम 9% उछाल के साथ 13606 करोड़ रुपए रही. नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIMs 3.93% रहा.
NPA में आया उछाल
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 1.46% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.44% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.58% था. नेट एनपीए की बात करें तो यह 0.35% रहा जो सितंबर तिमाही में 0.34% और एक साल पहले समान तिमाही में 0.36% था. रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.64% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.84% और एक साल पहले समान तिमाही में 1.75% था. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 15.8% रहा.
लोन ग्रोथ 9%, डिपॉजिट ग्रोथ 13% रहा
लोन ग्रोथ की बात करें तो सालाना आधार पर 9% और तिमाही आधार पर 1% का ग्रोथ दर्ज किया गया. लोन बुक 10.14 लाख करोड़ रुपए का हो गया है. रीटेल लोन का ग्रोथ 11% रहा और यह 605825 करोड़ रुपए रहा और यह टोटल लोन बुक का 60% रहा. डिपॉजिट की बात करें तो सालाना आधार पर ह 13% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1095882 करोड़ रुपए रहा.