यूनियन बजट में रेलवे के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद का असर रेलवे स्टॉक्स पर दिखने लगा है। 16 जनवरी को रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के स्टॉक्स में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली। सूत्रों का कहना है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को रेलवे के लिए ऐलोकेशन 15-18 फीसदी तक बढ़ा सकती हैं। इसका मतलब है कि रेलवे को इस बार बजट में 2.9-3 लाख करोड़ रुपये का ऐलोकेशन हो सकता है। यह पैसा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे के आधुनिकीकरण और वंदे भारत ट्रेनों का उत्पादन बढ़ाने पर खर्च होगा। यह रेलवे से जुड़ी कंपनियों के लिए बड़ा मौका होगा।
ये रेलवे स्टॉक्स बने रॉकेट
16 जनवरी को कई रेलवे स्टॉक्स की कीमतों में उछाल देखने को मिला। इनमें IRCON International, RVNL और Railtel Corporation प्रमुख हैं। पिछले साल अक्टूबर से मार्केट में शुरू गिरावट का असर इन स्टॉक्स पर देखने को मिला था। ये अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से काफी नीचे आ गए थे। अब फिर से इनमें तेजी दिख रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह इन स्टॉक्स में निवेश का मौका है। बजट के बाद इन शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है।
इरकॉन 11 फीसदी तक उछला
Ircon International के शेयरों में 16 जनवरी को जबर्दस्त उछाल दिखा। दिन में करीब 2 बजे इस स्टॉक का प्राइस 11.70 फीसदी के उछाल के साथ 213 रुपये चल रहा था। RVNL का स्टॉक 9.76 फीसदी चढ़कर 408 रुपये चल रहा था। Railtel Corporation का शेयर 8.22 फीसदी के उछाल के साथ 408 रुपये चल रहा था। IRFC का शेयर 5 फीसदी के उछाल के साथ 145 रुपये चल रहा था। टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयरों में 6 फीसदी उछाल दिखा। टैक्समैको रेल के स्टॉक्स करीब 9 फीसदी तक उछल गए।
रेलवे के लिए ऐलोकेशन बढ़ाएंगी निर्मला सीतारमण
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार यूनियन बजट में रेलवे के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही है। पिछले साल पेश बजट में सरकार ने रेलवे के लिए आवंटन सिर्फ 5 फीसदी बढ़ाया था। इस बार सरकार एलोकेशन में अच्छा इजाफा करने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले साल अक्टूबर से मार्केट में जारी गिरावट का असर रेलवे स्टॉक्स पर काफी ज्यादा पड़ा है। इससे इनकी कीमतें अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। सरकार अगर रेलवे के लिए ऐलोकेशन बढ़ाती है तो इससे रेलवे स्टॉक्स में बड़ी तेजी दिख सकती है।