Zomato Share Price: घरेलू मार्केट में हालिया बिकवाली की आंधी के बीच वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को हाई कंविक्शन लिस्ट में रखा है। हाई कंविक्शन का मतलब ऐसे स्टॉक्स से है जिनमें अपने पोर्टफोलियो का बड़ा हिस्सा लगा सकते हैं। ब्रोकरेज ने जोमैटो का टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है जो अभी जो इसका रिकॉर्ड हाई है, उससे भी 31 फीसदी से भी अधिक ऊपर है जबकि इसके शेयर अभी रिकॉर्ड हाई से 17 फीसदी डाउनसाइड है। अभी के लेवल से सीएलएसए का टारगेट करीब 59 फीसदी ऊपर है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.28 फीसदी की तेजी के साथ 252.00 रुपये पर है। सीएलएसए ने इसे फिर से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
Zomato पर बाकी ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?
सीएलएसए के मुताबिक जोमैटो के क्विक कॉमर्स कारोबार का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच सालाना 51 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इस दौरान विस्तार की स्ट्रैटेजी के चलते क्विक कॉमर्स मार्जिन सुस्त हो सकता है लेकिन क्विक कॉमर्स प्रॉफिट रॉकेट की स्पीड से ऊपर चढ़ सकता है। इस कारण हॉन्ग कॉन्ग के इस ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया और फिर से आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।
वहीं दूसरी तरफ जेफरीज ने पिछले साल 2024 में शेयरों की तेजी और क्विक कॉमर्स स्पेस में बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते इसकी रेटिंग डाउनग्रेड कर होल्ड कर दी। जेफरीज का मानना है कि पिछले साल ताबड़तोड़ तेजी के बाद यह साल जोमैटो के शेयरों के लिए कंसालिडेशन का है और ऐसे में ब्रोकरेज ने इस महीने की शुरुआत में इसका टारगेट प्राइस 18 फीसदी घटाकर 275 रुपये कर दिया है।
नवंबर महीने में मैक्वेरी ने नवंबर महीने में इसकी अंडरपरफॉर्म रेटिंग को बरकरार रखा और तब से इसकी रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसके शेयर करीब 50 फीसदी टूट सकते हैं। हालांकि इसने टारगेट प्राइस बढ़ाया लेकिन मौजूदा लेवल से यह भी 48 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 100 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये किया था। जब मैक्वरी की रिपोर्ट आई थी, उस समय इसके शेयर 258 रुपये के आस-पास थे।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
जोमैटो के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है और एक साल में निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो चुका है। पिछले साल 18 जनवरी 2024 को यह 121.70 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 11 महीने में यह 150 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 17 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।