प्रॉज जैसे एथनॉल प्लांट बनाने वाले वाली कंपनियों के लिए बड़ी खबर,एथनॉल की कीमतें बढ़ाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिल सकती है। CNBC-आवाज की मेगा एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा है कि पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य अगले दो महीने में पूरा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक B हैवी मोलासेज के दाम में 1.82 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। वहीं, केन जूस के दाम में 1.31 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। C हैवी मोलासेज के दाम में 6.87 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी संभव है।
सूत्रों के मुताबिक B हैवी मोलासेज के दाम 60.73 रुपए प्रत लीटर से बढ़कर 62.55 रुपए प्रति लीटर होना संभव है। केन जूस के दाम में 1.31 रुपए की बढ़ोतरी संभव है। केन जूस के दाम 65.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 66.92 रुपए प्रति लीटर किए जा सकते हैं। C हैवी मोलासेज के दाम में 6.87 रुपए प्रकि लीटर बढ़ोतरी संभव है। C हैवी मोलासेज के दाम 49.41 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 56.28 प्रति लीटर होना संभव है।
फिलहाल पेट्रोल पर एथेनॉल ब्लेंडिंग 15.83 फीसदी है। 2025-26 तक 20 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक 6.87 रुपए प्रति लीटर के इंसेंटिव को रेगुलराइज किया जा सकता है।