Technical View: निफ्टी 50 ने आज उतार-चढ़ाव भरे ट्रेड के बीच अपनी ऊपर की यात्रा को और आगे बढ़ाया। इंडेक्स 15 जनवरी को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक्निकल इंडिकेटर्स यह संकेत दे रहे हैं कि दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों का दबदबा है। हालांकि बुल्स लगातार दूसरे सत्र में ऊपर की ओर बढ़ने में कामयाब रहे। इंडेक्स को अब 23,450 की ओर आगे बढ़ने के लिए 23,350 के तत्काल अहम रेजिस्टेंस को पार करने की जरूरत है। इसके बाद इंडेक्स 23,700 (200-दिवसीय ईएमए के स्तर) के करीब जा सकता है। हालांकि एक्सपर्ट्स के अनुसार, तब तक 23,050 पर इंडेक्स में सपोर्ट के साथ कंसोलिडेशन जारी रह सकता है।
निफ्टी 50 बढ़त के साथ खुला और 23,294 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। दोपहर में कुछ बिकवाली का दबाव रहा। लेकिन इंडेक्स उस नुकसान की भरपाई करने में कामयाब रहा। इंडेक्स अंत में 37 अंकों की बढ़त के साथ 23,213 पर बंद हुआ। इससे डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो के साथ एक छोटा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। बाजार का यह एक्शन पॉजिटिव रुझान के साथ बाजार में उतार-चढ़ाव का संकेत दे रहा है।
गुरुवार 16 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी के अनुसार निफ्टी का निकट अवधि का रुझान अभी भी कमजोर है। उन्होंने कहा, इंडेक्स में “23,300-23,350 के स्तर के रेजिस्टेंस से ऊपर एक टिकाऊ कदम बाजार में उछाल को और मजबूत कर सकता है।”
हालांकि, उनका मानना है कि निचले स्तर पर 23,050 का लेवल बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल साबित हो सकता है।
डेरिवेटिव डेटा से संकेत मिलता है कि निफ्टी 50 को 23,300 के स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। जबकि प्रमुख सपोर्ट 23,000 पर नजर आ रहा है।
गुरुवार 16 जनवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल
बैंक निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला। इंडेक्स 23 अंक बढ़कर 48,752 पर पहुंच गया। इसने लॉन्ग अपर एंड लोअर शैडो के साथ एक छोटा बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये डेली चार्ट पर हाई वेव जैसा पैटर्न जैसा नजर आया। ये पैटर्न खरीदारों और विक्रेताओं के बीच अनिश्चितता का संकेत दे रहा है। इंडेक्स ने एक और सत्र के लिए अपने हायर हाई और हायर लो फॉर्मेशन बनाना जारी रखा। लेकिन इसमें रुझान मंदी का बना हुआ है।
Asit C Mehta Investment Intermediates के हृषिकेश येदवे ने कहा, “बैंकिंग इंडेक्स अभी भी अपने 250-डे सिंपल मूविंग एवरेज (250-DSMA) रेजिस्टेंस से नीचे नजर आ रहा है। ये रेजिस्टेंस लगभग 49,900 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं नीचे की तरफ 47,900 का स्तर इंडेक्स के लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में काम करेगा।”
जब तक बैंक निफ्टी 49,900 के स्तर से नीचे रहता है, उन्होंने ट्रेडर्स को उछाल में बिकवाली (सेल ऑन राईज) की रणनीति अपनाने की सलाह दी।
इस बीच, वोलैटिलिटी इंडेक्स, इंडिया VIX, 1.37 प्रतिशत गिरकर 15.26 पर आ गया। जब तक VIX गिरता और 14 अंक से नीचे टिकता नहीं, तब तक बुल्स कंफर्ट जोन में नहीं आ सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)