Uncategorized

HDFC Life Insurance ने बाजार बंद होने के बाद जारी किए नतीजे, अनुमान से कम रहा मुनाफा, शेयर पर रखें नजर

HDFC Life Q3 Results: देश की दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी HDFC Life ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2024 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि फिर भी ये अनुमान से कम रहा है.  कंपनी ने FY25 के पहले नौ महीने में 8,986 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत APE हासिल किया है. इसके अलावा पहले नौ महीने में कंपनी के PAT में 15 फीसदी का उछाल आया है. बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान HDFC Life का शेयर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ है.

HDFC Life Q3 Results: 365 करोड़ रुपए से बढ़कर 415 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा

HDFC Life की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 415 करोड़ रुपए (430 करोड़ रुपए अनुमान) रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 365 करोड़ रुपए था. इस दौरान कंपनी की ग्रॉस प्रीमियम आय 17,275 करोड़ रुपए (18210 करोड़ रुपए अनुमान) था, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 15530 करोड़ रुपए था. वहीं, वित्त वर्ष 2025 के नौ महीनों में HDFC Life का PAT 1326 करोड़ रुपए रहा है.

HDFC Life Q3 Results: एंबेडेड वैल्यू 53,246 करोड़ रुपए, VNB में 14% इजाफा

HDFC Life का एंबेडेड वैल्यू EV 53,246 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 18% अधिक है. 13वें महीने की पर्सिस्टेंसी 87% और 61वें महीने की पर्सिस्टेंसी 61% रही, जो क्रमशः 110 और 780 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि दर्शाती है.  कंपनी का VNB 9M FY25 में 2,586 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 14% अधिक है. कंपनी के एमडी और सीईओ, विभा पडलकर ने कहा, “हमें FY25 के नौ महीने के लिए व्यक्तिगत WRP के आधार पर 22% की अच्छी ग्रोथ दर्ज की गई है.’

HDFC Life Q3 Results: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर

बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान HDFC Life का शेयर BSE पर 0.99 फीसदी या 5.95 अंक टूटकर 594.25 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.12 % या 6.75 अंकों की गिरावट के साथ 593.70 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले छह महीने में कंपनी का शेयर 6.95% टूट चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 761.20 रुपए और 52 वीक लो 511.40 रुपए है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 3.38 फीसदी तक गिर चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,213.20  0.16%  
NIFTY BANK 
₹ 48,751.70  0.05%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 76,724.08  0.29%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,252.20  1.09%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,643.05  0.22%  
CIPLA LTD 
₹ 1,447.20  0.04%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 763.60  0.90%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 753.70  0.74%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,177.40  2.15%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,607.45  0.46%  
WIPRO LTD 
₹ 292.65  0.07%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,238.25  0.17%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 126.53  0.32%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 591.55  0.11%