Motilal Oswal Top Pick 2025: भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। हालांकि, विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ने से बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव बढ़ा। देसी कंपनियों के तीसरी तिमाही ने नतीजे नरम रहने की आशंका ने भी बाजार की चिंता को बढ़ा दिया है।
बाजार में उतार-चढ़ाव वाले मूड-माहौल के बीच बैंकिंग स्टॉक्स में भी मूवमेंट देखने को मिल रहा है। दिग्गज पीएसयू बैंकिंग स्टॉक एसबीआई (SBI) में बुधवार (15 जनवरी) को मजबूत शुरुआत हुई। रिकॉर्ड हाई से लगभग 18% करेक्शन के बाद एसबीआई खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहा है। बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ने एसबीआई को 2025 के टॉप पिक में शामिल किया है।
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में कमाई और बैलेंस शीट में अच्छे रेट से ग्रोथ के चलते SBI बैंक ने हर सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन किया है। इस वजह से बैंकिंग शेयर निवेश के लिहाज मजबूत दिखाई दे रहा है।
SBI : टारगेट प्राइस 950| रेटिंग: BUY| अपसाइड रिटर्न 27%|
मोतीलाल ओसवाल ने बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक एसबीआई को 2025 के टॉप पिक में शामिल करते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। साथ ही 950 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। एसबीआई बुधवार (15 जनवरी) को 2.85 रुपये या 0.38% बढ़कर 750.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इस तरह मौजूदा भाव से यह लॉन्ग टर्म में 27% का शानदार रिटर्न दे सकता है।
स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो एसबीआई पिछले एक महीने में 12% और पिछले छह महीने में 14% से ज्यादा फिसल चुका है। जबकि पिछले एक साल में शेयर ने 17.55% का शानदार रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 4.39% चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 912 रुपये और 52 वीक लो 600 रुपये है। एसबीआई का मार्केट कैप (Mcap) 6,70,194.34 करोड़ रुपये है।
SBI: ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एसबीआई ने हाल के वर्षों में स्टेबल बिजनेस और रेवेन्यू में वृद्धि के साथ स्ट्रांग परफॉर्म किया है। हाल की तिमाहियों में नेट इंटरेस्ट मार्जिन में कमी आई है। हालांकि, मैनेजमेंट ने आगे चलकर मोटे तौर पर स्थिर मार्जिन के लिए योजना तैयार की है।
ब्रोकरेज ने कहा कि हेडलाइन एसेट क्वालिटी रेश्यो में लगातार सुधार के साथ एसबीआई की एसेट क्वालिटी हेल्दी बनी हुई है। वहीं, रिस्ट्रक्चर्ड बुक 0.4% लोन पर कंट्रोल में है। हमारा अनुमान है कि क्रेडिट लागत 50बीपी पर कंट्रोल में रहेगी। इससे वित्त वर्ष 24-27 में 12% की CAGR अर्निंग बनी रहेगी।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि एसबीआई लोन ग्रोथ, मार्जिन और मजबूत एसेट क्वालिटी के संबंध में सिस्टेमैटिक दबावों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है। इस आधार पर एसबीआई इस सेक्टर में हमारा पसंदीदा शेयर बना हुआ है। हम 950 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ एसबीआई (SBI) को खरीदने की सलाह देते है।