ABFRL Share Price: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (Aditya Birla Fashion and Retail Ltd) ने आज QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) इश्यू और प्रमोटर्स से फंड जुटाने का ऐलान किया। इसका शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसके बोर्ड ने प्रमोटर्स और इंस्टीट्यूशंस से फंड जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी की योजना 2378 करोड़ रुपये जुटाने की है। इस योजना पर कंपनी के शेयर 1.92 फीसदी उछलकर 275.55 रुपये पर पहुंच गए। फिलहाल बीएसई पर यह 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 271.50 रुपये के भाव पर है।
किस भाव पर ABFRL जारी करेगी शेयर?
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के बोर्ड ने प्रमोटर्स से करीब 1298 करोड़ रुपये और इंस्टीट्यूशनल बायर्स से 2500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है। कंपनी की योजना प्रमोटर्स को 317.45 रुपये के भाव पर 4.08 करोड़ इक्विटी शेयर और इंस्टीट्यूशनल बायर्स को 272.37 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3.96 इक्विटी शेयर जारी करने की है। इस प्रकार कंपनी की योजना 2,378.75 करोड़ रुपये जुटाने की है। हालांकि अभी इस प्रस्ताव पर 13 फरवरी 2025 को शेयरहोल्डर्स की मुहर लगने का इंतजार है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 13 मार्च 2024 को यह 198.45 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 6 ही महीने में यह करीब 84 फीसदी उछलकर 27 सितंबर 2024 को 364.50 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह 25 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। इस साल अब तक यह करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है।