नई दिल्ली: 20 दिन में पैसा डबल। सही पढ़ा आपने। साइकिल बनाने वाली कंपनी के शेयर ने मात्र 20 दिन में रकम दोगुनी कर दी है। इस कंपनी पर साल 2020 में ट्रेडिंग से बैन लगा था। पिछले महीने ही यह बैन हटा है। बैन हटते ही यह शेयर रॉकेट बन गया है। इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
यह कंपनी एटलस साइकिल (हरियाणा) लिमिटेड (Atlas Cycles (Haryana) Ltd) है। आज बुधवार को भी इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। अपर सर्किट के बाद यह शेयर सुबह 11 बजे 136.76 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कल मंगलवार को यह शेयर 130.25 रुपये पर बंद हुआ था।
साल 2020 में लगा था बैन
इस कंपनी के शेयर पर दिसंबर 2020 में बैन लगा था। एटलस ने अपनी वित्त वर्ष 2024 की वार्षिक रिपोर्ट दाखिल की थी। इस रिपोर्ट में कंपनी ने कहा था कि फाइनेंशियल रिजल्ट दाखिल न करने या दाखिल करने में देरी के कारण बीएसई और एनएसई ने 16 दिसंबर 2020 को शेयरों का कारोबार बैन कर दिया था।बीएसई और एनएसई ने पिछले साल 27 दिसंबर को एटलस के शेयरों के कारोबार पर लगा बैन हटा दिया था। यानी बैन हटने में चार साल लग गए। इसके बाद कंपनी के शेयरों में फिर से ट्रेडिंग शुरू हो गई।
20 दिन में पैसा डबल
बैन हटते ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। 27 दिसंबर को यह शेयर 62.99 रुपये पर खुला था और पहले ही दिन 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इसके साथ इसकी कीमत 66.13 रुपये हो गई थी। तब से लेकर अब तक इसमें लगातार तेजी आती जा रही है।
अभी इस शेयर की कीमत 136.80 रुपये है। ऐसे में देखें तो 27 दिसंबर 2024 से लेकर अब तक 20 दिनों में इसमें 117 फीसदी की तेजी आ गई है। यानी इन 20 दिनों में शेयर की कीमत दोगुनी से ज्यादा हो गई है।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।