Reliance Industries Q3 FY25 results preview : रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा 16 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 के तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। विश्लेषकों का अनुमान है कि टेली कम्युनिकेशन कारोबार से होने वाली कमाई में मजबूत बढ़त, रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार और रिटेल कारोबार में मध्यम ग्रोथ के बीच कंपनी का प्रदर्शन मिलाजुला रह सकता है। तिमाह आधार पर तीसरी तिमाही में RIL की कामकाजी आय में बढ़त की उम्मीद है। लेकिन शुद्ध मुनाफे में तिमाही आधार पर ज्यादा तेज ग्रोथ की उम्मीद है। विश्लेषकों को यह भी उम्मीद है कि पेट्रोकेमिकल्स में कमज़ोरी के बावजूद मजबूत रिफाइनिंग मार्जिन और डिजिटल सेवाओं के हाई ARPU के चलते कंपनी के कंसोलीडेटड EBITDA में मजबूती देखने को मिलेगी।
ब्रोकरेज फर्मों के बीच किए गए मनीकंट्रोल पोल के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के शुद्ध मुनाफे में 6 फीसदी की मजबूत तिमाही बढ़त देखने को मिल सकती है। इस अवधि में कंपनी का मुनाफ 17,482 करोड़ रुपये पर रह सकता है। वहीं, EBITDA तिमाही आधार पर 5 फीसदी से अधिक की ग्रोथ के साथ 41,125 करोड़ रुपये पर रहने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का EBITDA मार्जिन 18.2-18.9 फीसदी की रेंज में रहेगा जो पिछली तिमाही से बेहतर आंकड़ा है। रिफाइनिंग कारोबार के हाई जीआरएम और डिजिटल सेवाओं में टैरिफ बढ़ोतरी के कारण EBITDA मार्जिन में मजबूती की उम्मीद है।
मनीकंट्रोल द्वारा ब्रोकरों के बीच किए गए सर्वेक्षण में एलारा कैपिटल ने सबसे अधिक तेजी का अनुमान लगाया है। उसका मानना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में तिमाही आधार पर 10 फीसदी से अधिक की बढ़त हो सकती है। वहीं, इस अवधि में इसका EBITDA6 तिमाही आधार पर 6 फीसदी की बढ़त हासिल कर सकता है।
कंपनी की आय को कहां से मिल रहा है सपोर्ट
O2C बिजनेस: एमके रिसर्च के मुताबिक डीजल क्रैक में सुधार और क्रूड प्रीमियम में कमी से O2C बिजनेस की आय में धीरे-धीरे सुधार होगा। विश्लेषकों को उम्मीद है कि रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) 8.7-10.8 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहेगी। इसको बेहतर एक्स-चाइना सप्लाई-डिमांड और लागत में कमी से फायदा मिलेगा। हालांकि, गोल्डमैन सैक्स का कहना कि ओलेफिन और कुछ एरोमेटिक्स के लिए अनसुलझे आपूर्ति और मांग के मुद्दों के कारण पेटकेम मार्जिन पर दबाव बने रहने की संभावना है।
डिजिटल सर्विस : तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है। एलारा कैपिटल का कहना है कि जियो का EBITDA सालाना आधार पर 17 फीसदी और तिमाही आधार पर 4 फीसदी बढ़ सकता है। हाई ARPU के कारण यह 203-205 रुपये तक बढ़ने का अनुमान है। ग्राहकों की संख्या में बढ़त धीमी लेकिन स्थिर रहने का अनुमान है।
रिटेल बिजनेस : रिटेल सेगमेंट में बढ़त की उम्मीद है। इसके EBITDA में तिमाही दर तिमाही 5-6 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है। रिटेल EBITDA में ग्रोथ अधिक फुटफॉल और शहरी खपत में सुधार के दम पर आएगी