मुंबई: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को चार दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स 170 अंक के लाभ में रहा था। खुदरा महंगाई दर में नरमी और वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू बाजार पर भी सकारात्मक असर पड़ा था। इसके अलावा एनर्जी, बैंक और मेटल शेयरों में निचले स्तर पर लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला था। हालांकि, निवेशकों की लगातार बिकवाली और कच्चे तेल के दाम में तेजी से शेयर बाजार पर दबाव बना। इसका लाभ सीमित रहा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 169.62 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 76,499.63 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 505.6 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 90.10 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,176.05 अंक पर बंद हुआ था।सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से अडनी पोर्ट्स में पांच फीसदी से अधिक की तेजी आई थी। इसके अलावा एनटीपीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, जोमैटो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर भी फायदे में रहे थे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल थे।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Adani Power, IDBI, Central Bank, Uco Bank, Indian Overseas Bank (IOB), Olectra, Maharashtra Bank और Adani Green Energy शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने HCL Technologies, Hindustan Unilever (HUL), Apollo Hospital Enterprises, KFin Technologies, United Spirits, Vijaya Diagnostic, LTIMindtree, Angel One और Amber Enterprises के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)