Technical View: निफ्टी 50 ने आज 14 जनवरी को 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ एक पॉजिटिव नोट पर सत्र को क्लोज किया। उम्मीद के मुताबिक, मोमेंटम इंडिकेटर (आरएसआई) में प्रतिबिंबित ओवरसोल्ड स्थितियों के कारण इंडेक्स 23,200-23,300 जोन के करीब पहुंच गया। लेकिन क्लोजिंग बेसिस पर इस लेवल को कायम नहीं रखा जा सका। निफ्टी ने डोजी प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये पैटर्न खरीदारों और विक्रेताओं के बीच अनिर्णय का संकेत दे रहा है। इंडेक्स को 23,350 से ऊपर चढ़कर 13 जनवरी को देखे गए डाउनगैप को भरने की जरूरत है। तब तक कंसोलिडेशन और मंदी का चरण 23,000 के डाउनसाइड टारगेट के साथ बना रह सकता है। हालांकि, यदि इंडेक्स गैप को भरने और इसके ऊपर बने रहने का प्रबंधन करता है, तो 23,500-23,600 जोन पर नजर रखनी होगी, ऐसा एक्सपर्ट्स का कहना है।
निफ्टी 23,166 पर उच्चतर खुला। इसके बाद ये पूरे सत्र के दौरान पॉजिटिव जोन में रहा। आंशिक रूप से शॉर्ट-कवरिंग और कुछ वैल्यू बाईंग के कारण ऐसा हुआ। अंत में इंडेक्स 90 अंक ऊपर 23,176 पर समाप्त हुआ।
बुधवार 15 जनवरी को कैसी रह सकती है Nifty की चाल
HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा, डेली चार्ट पर लोअर टॉप्स और बॉटम्स का निगेटिव चार्ट पैटर्न बरकरार है। इसके अलावा मौजूदा ऊपरी उछाल संभवतः शॉर्ट टर्म में एक और लोअर टॉप फॉर्मेशन खोल सकता है।
कुल मिलाकर, शेट्टी अनुसार, निफ्टी का निकट अवधि का रुझान कमजोर बना हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि यह ऊपरी उछाल 23,350 के स्तर के आसपास बिकवाली का अवसर साबित होगा। ” निफ्टी में तत्काल सपोर्ट 23,050 के स्तर पर नजर आ रहा है।”
ऑप्शन डेटा के मुताबिक निफ्टी 23,000-24,000 जोन की सीमा में रह सकता है। इसमें ऊपर या नीचे दोनों तरफ की रेंज पर एक निर्णायक ब्रेक इंडेक्स को एक मजबूत दिशा दे सकता है।
बुधवार 15 जनवरी को कैसी रह सकती है Bank Nifty की चाल
बैंक निफ्टी पहले से ही ओवरसोल्ड स्थिति में था। आज ये बैंकिंग इंडेक्स 688 अंक (1.43%) की बढ़त के साथ वापस उछलकर 48,729 पर बंद हुआ। जैसा कि अपेक्षित था, इंडेक्स इंट्राडे में 49,000 जोन तक पहुंच गया। इंडेक्स ने डेली टाइमफ्रेम पर एक छोटे अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इंडेक्स में ऊपर की ओर रैली के लिए इसका 49,000 से ऊपर टिकना जरूरी है। इस बीच, इंडेक्स के लिए 47,900 (13 जनवरी का निचला स्तर) पर तत्काल सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
बैंकिंग इंडेक्स ने आठ सत्रों के बाद लोअर हाई फॉर्मेशन को नकार दिया। पिछले कुछ दिनों में लगभग 3,500 अंकों की तेज करेक्शन के बाद रेट सेंसिटिव इंडेक्स में कुछ राहत रैली देखने को मिली। Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने कहा “इसे 49,000 और फिर 49,500 के स्तर तक उछाल के लिए 48,500 जोन से ऊपर टिकना होगा। इंडेक्स के इसके नीचे बने रहने से 48,250 और फिर 48,000 जोन की ओर कुछ और कमजोरी देखी जा सकती है।”
इस बीच, इंडिया VIX, डर का इंडेक्स में करेक्शन देखा गया। ये 3.3% गिरकर 15.47 पर आ गया। लेकिन यह 14 अंक से काफी ऊपर बना हुआ है। जिससे तेजड़ियों के बीच सावधानी बनी हुई है।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)