PSU bank shares jump: सरकारी बैंकों के शेयरों में आज 14 जनवरी को 20 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई है। दरअसल, सरकार ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट (QIP) इश्यू के जरिए पांच सरकारी बैंकों के लिए 10000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। सरकार ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से अतिरिक्त स्टेक सेल को भी मंजूरी दी है।
इन 5 बैंकों में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार ने 5 सरकारी बैंकों में हिस्सेदारी बेचने की योजना को मंजूरी दी है। इसमें महाराष्ट्र बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं। इसमें बैंकों के लिए 2000-2000 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू और इसके साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है।
रिपोर्ट के अनुसार, फंड जुटाने की प्रक्रिया छोटे-छोटे चरणों में शुरू होगी। डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) को पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने के लिए OFS के माध्यम से हिस्सेदारी बेचने का भी आदेश दिया गया है। यह कदम सरकार के उस प्रयास के अनुरूप है जिसका उद्देश्य अगस्त 2026 तक 25 फीसदी मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियमों का पालन करना है। सभी पांच बैंक डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल में हैं।
अभी कितनी है सरकार के पास हिस्सेदारी?
BSE पर लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार दिसंबर तिमाही के अंत में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में सरकार की 79.6 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, सरकार की पंजाब एंड सिंध बैंक में 98.25 फीसदी हिस्सेदारी, इंडियन ओवरसीज बैंक में 96.38 फीसदी हिस्सेदारी, यूको बैंक में 95.39 फीसदी हिस्सेदारी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 93.08 फीसदी हिस्सेदारी है।
आज इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर की कीमत 20 फीसदी बढ़कर 54.54 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। यूको बैंक के शेयर भी 20 फीसदी तक उछले। सेंट्रल बैंक के शेयर में 20 फीसदी की उछाल आई, जबकि पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर में 15 फीसदी और 17 फीसदी की तेजी देखी गई।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।