घरेलू ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि फुड डिलीवरी कंपनी और रेस्तरां एग्रीगेटर जोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd.) और फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) आगामी रीबैलेंसिंग में बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में प्रवेश करने की संभावना है। दूसरी ओर जेएम फाइनेंशियल को उम्मीद है कि एफएमसीजी कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) और तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (Bharat Petroleum Corp) को इंडेक्स से बाहर रखा जा सकता है। निफ्टी में शामिल होने वाली कंपनियों में बदलाव की घोषणा फरवरी 2025 के महीने में होने वाली है। ये घोषणा 31 मार्च, 2025 से प्रभावी होगी।
इसके पहले ब्रोकरेज का मानना था कि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की जगह ऑटो फर्म आयशर मोटर्स को इंडेक्स से बाहर रखा जाएगा।
किसी स्टॉक के लिए F&O सेगमेंट का एक हिस्सा निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल होना अनिवार्य है। जोमैटो और जेएफएस को निफ्टी 50 में शामिल किये जाने की संभावना एनएसई द्वारा घोषणा करने के बाद आई है। इस घोषणा में कहा गया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो सहित 45 शेयरों को नवंबर 2024 में फ्यूचर एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में शामिल किया जाएगा।
जोमैटो को शामिल करने से 62 करोड़ डॉलर का अप्रत्यक्ष निवेश (passive inflows) आयेगा। जबकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को शामिल करने से 35.6 करोड़ डॉलर का निवेश आ सकता है।
दूसरी ओर, बीपीसीएल और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज को बाहर करने से क्रमश: 21.2 करोड़ डॉलर और 22.9 करोड़ डॉलर बाजार से बाहर निकल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)