Markets

Gainers & Losers: ₹24 लाख करोड़ डूबने के बाद ₹6 लाख करोड़ की रिकवरी, इन 10 शेयरों से बना तगड़ा फटाफट पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज मार्केट संभला। हालांकि सेंसेक्स की बात करें तो चार कारोबारी दिनों में 1,869.1 प्वाइंट्स गिरने के बाद आज इसमें महज 169.62 प्वाइंट्स की रिकवरी हुई है। चार कारोबारी दिनों में 24.69 लाख करोड़ रुपये डूबने के बाद आज 6.45 लाख करोड़ रुपये की रिकवरी हुई है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.62 प्वाइंट्स यानी 1.22% की बढ़त के साथ 76,499.63 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.39% यानी 90.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,176.05 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज बात करें तो आज आईटी और एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी के सभी इंडेक्स ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। आज के मार्केट में कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर

JSW Energy । मौजूदा भाव: ₹548.45 (+5.87%)

जेएसडब्ल्यू एनर्जी को KSK महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 7.23 फीसदी उछलकर 555.50 रुपये पर पहुंच गए। KSK महानदी पावर कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और यह छत्तीसगढ़ में स्थित 3,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की मालकिन है।

 

Jindal Stainless । मौजूदा भाव: ₹627.95 (+3.35%)

ब्रोकरेज फर्म नुवामा के बुलिश रुझान पर जिंदल स्टेनलेस के शेयर इंट्रा-डे में 4.11 फीसदी उछलकर 632.55 रुपये पर पहुंच गए। नुवामा ने इसकी रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी ₹756 से बढ़ाकर ₹836 कर दिया है।

Indian Hotels Company । मौजूदा भाव: ₹781.90 (+3.38%)

इंडियन होटल्स कंपनी ने 17.66 करोड़ रुपये में राजस्केप होटल्स में 55% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 3.65 फीसदी उछलकर 783.95 रुपये पर पहुंच गए। राजस्केप होटल्स ट्री ऑफ लाइफ रिसॉर्ट्स एंड होटल्स ब्रांड के तहत 16 होटलों का काम संभालती है।

BEL । मौजूदा भाव: ₹269.90 (+3.99%)

बीईएल (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड) ने 23 दिसंबर 2024 से अब तक 561 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2024-25 में इसका कुल ऑर्डर अब 10,362 करोड़ रुपये हो गया है। इस खुलासे पर शेयर आज इंट्रा-डे में 4.47 फीसदी उछलकर 271.15 रुपये पर पहुंच गए।

LIC । मौजूदा भाव: ₹825.30 (+2.02%)

एलआईसी के बोर्ड ने अपनी श्रीलंकाई सहायक कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (लंका) में करीब 58.50 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी लगाने को मंजूरी दे दी है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 2.36 फीसदी उछलकर 828.00 रुपये पर पहुंच गए। हालांकि बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अभी एलआईसी को इस पर भारतीय बीमा नियामक इरडा और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक की मंजूरी लेनी होगी।

ढह गए ये शेयर

Angel One । मौजूदा भाव: ₹2372.30 (-2.94%)

तिमाही आधार पर एंजेल वन का दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू और प्रॉफिट गिर गया तो इसका झटका आज शेयरों पर भी दिखा और इंट्रा-डे में यह 7 फीसदी टूटकर 2273.00 रुपये पर आ गया। दिसंबर तिमाही में इसे 1262 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हुआ था जो सालाना आधार पर 19 फीसदी अधिक था लेकिन तिमाही आधार पर 17 फीसदी कम रहा। वहीं दिसंबर तिमाही में इसे 281 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ जो सालाना आधार पर 8 फीसदी अधिक था लेकिन तिमाही आधार पर 34 फीसदी कम था। इसे एफएंडओ के नए नियमों से करारा झटका लगा।

HCLTech । मौजूदा भाव: ₹1820.05 (-8.32%)

देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएलटेक के शेयर दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के अगले दिन 10 साल में सबसे भारी स्पीड से नीचे आए। इंट्रा-डे में यह 9.41 फीसदी टूटकर 1798.40 रुपये पर आ गए। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव मार्जिन गाइडेंस में किसी बदलाव के नहीं होने के चलते आया।

Bartronics India । मौजूदा भाव: ₹22.05 (-1.56%)

बार्ट्रोनिक्स इंडिया की प्रमोटर काइनेक्स इंडिया इसके 1.91 करोड़ शेयर यानी 6.29% हिस्सेदारी 22 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेच रही है। इसके चलते शेयर 2.41 फीसदी टूटकर 21.86 रुपये के भाव तक आ गए। इसका ऑफर फॉर सेल नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए 14 जनवरी को खुला था और अब खुदरा निवेशकों के लिए 15 जनवरी को खुलेगा।

United Spirits । मौजूदा भाव: ₹1407.00 (-5.11%)

अपर लेवल पर बदलाव के ऐलान पर यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर इंट्रा-डे में 1.20 फीसदी टूटकर 1465.00 रुपये पर आ गए। हिना नागराजन अब डियाजियो ग्रुप के भीतर एक नई भूमिका निभाएंगी और इसके चलते उन्होंने 31 मार्च 2025 से प्रभावी यूनाइटेड स्पिरिट्स के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी प्रवीण सोमेश्वर को एमडी और सीईओ नियुक्त किया है।

Tech Mahindra । मौजूदा भाव: ₹1648.60 (-0.46%)

दिसंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले टेक महिंद्रा के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है और आज इंट्रा-डे में यह 2.11 फीसदी टूटकर 1621.30 रुपये पर आ गया। इसके नतीजे 17 जनवरी को आएंगे।

(सभी भाव बीएसई से)

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,213.20  0.16%  
NIFTY BANK 
₹ 48,751.70  0.05%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 76,724.08  0.29%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,252.20  1.09%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,643.05  0.22%  
CIPLA LTD 
₹ 1,447.20  0.04%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 763.60  0.90%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 753.70  0.74%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,177.40  2.15%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,607.45  0.46%  
WIPRO LTD 
₹ 292.65  0.07%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,238.25  0.17%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 126.53  0.32%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 591.55  0.11%