Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में मंगलवार (14 जनवरी) को जोरदार उछाल देखने को मिला। ग्रुप के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 19 प्रतिशत तक उछल गए। बीएसई 500 इंडेक्स के टॉप 5 गेनर्स अदाणी ग्रुप से हैं।
अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस और अदाणी एंटरप्राइजेज में आज अब तक 5 फीसदी से 19 फीसदी तक की तेजी आई है। इसके अलावा, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स 3 फीसदी से 6 प्रतिशत तक ऊपर हैं। इनमें से ज्यादातर शेयरों में पिछले कुछ दिनों में तेज गिरावट देखी गई थी। इसकी तुलना में बीएसई सेंसेक्स सुबह 10:15 बजे 0.47 प्रतिशत बढ़कर 76,686 पर था।
Adani Power 19% तक चढ़ा
इंडिविजुअल स्टॉक्स में एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम में दो गुना से अधिक उछाल की वजह से अदाणी पावर बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 19 प्रतिशत चढ़कर 537 रुपये तक पहुंच गया। एनएसई और बीएसई पर संयुक्त रूप से 1.28 करोड़ इक्विटी शेयरों में ट्रेड हुआ है। पिछले दो हफ्तों में अदाणी पावर 16 फीसदी फिसल गया था।
Adani Energy 12% उछला
अदाणी ग्रुप (Adani group) की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस के शेयर मंगलवार (14 जनवरी) को बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 13 प्रतिशत उछलकर 775.45 रुपये प्रति शेयर के भाव तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी तीसरी तिमाही के रिजल्ट अपडेट करने के बाद आई है।
शेयरों में तेजी का असर कंपनी के मार्केट कैप पर भी देखने को मिला। यह बढ़कर 86,336 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, स्टॉक अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे है। अदाणी एनर्जी का 52 वीक हाई 1,347 रुपये जबकि 52 वीक लो 588.25 रुपये है। पिछले एक साल में अदाणी एनर्जी में 40% से ज्यादा की गिरावट आई है जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 5.1 प्रतिशत चढ़ा है।
अदाणी एनर्जी ने जारी किया Q3 अपडेट
अदाणी एनर्जी ने अपने Q3 अपडेट में बताया कि कंपनी का ट्रांसमिशन नेटवर्क सालाना आधार पर 29.7 प्रतिशत बढ़कर 26,485 सर्किट किलोमीटर हो गया है। कंपनी की पावर ट्रांसमिशन कपैसिटी भी दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 84,286 मेगावोल्ट-एम्पीयर हो गई। यह एक साल पहले की इसी तिमाही में 54,661 मेगावोल्ट-एम्पीयर थी। हालांकि, इस दौरान ट्रांसमिशन अवेलेबिलिटी सालाना आधार पर मामूली रूप से घटकर 99.21% हो गई।
इसके अलावा कंपनी की कलेक्शन एफिशियंसी चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 102.57% हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 101.29% थी। अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस का कंज्यूमर बेस भी मामूली बढ़कर 31.7 लाख हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 31.6 लाख था।
क्या करती है अदाणी एनर्जी?
बता दें अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस अदाणी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी हैं। यह एनर्जी वैल्यू चेन का कई सेगमेंट में इंटीग्रेटिड एनर्जी सोल्यूशंस प्रोवाइड करती है। कंपनी ने देश में एनर्जी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के साथ रिन्यूएबल एनर्जी और सस्टेनिबिल्टी में योगदान देने का लक्ष्य रखा है