Multibagger Share: चॉकलेट, कोकोआ प्रोडक्ट्स और कोकोआ डेरिवेटिव्स बनाने वाली लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में निवेशकों को 87 गुना रिटर्न दिया है। इस अवधि में शेयर लगभग 15 रुपये के लेवल से चढ़कर 1282 रुपये के लेवल तक पहुंचा है। इस कंपनी में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंब्रैला तले आने वाली रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) की हिस्सेदारी है। FMCG कंपनी RCPL, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल वेंचर्स के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है।
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने लोटस चॉकलेट कंपनी में मई 2023 में 74 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद कंप्लीट की थी। इस खरीद की घोषणा दिसंबर 2022 में की गई थी। लोटस चॉकलेट कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 72.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
5 साल में शेयर ने दिया 8624% रिटर्न
Lotus Chocolate Company का शेयर बीएसई पर 13 जनवरी 2025 को 3 प्रतिशत टूटकर 1282.50 रुपये पर बंद हुआ। 5 साल पहले 13 जनवरी 2020 को शेयर की कीमत 14.7 रुपये थी। कैलकुलेट करें तो तब से लेकर अब तक शेयर की कीमत 8624.49 प्रतिशत मजबूत हो चुकी है। अगर किसी ने 5 साल पहले के भाव पर कंपनी में 10000 रुपये के शेयर खरीदे होंगे और अभी तक उन्हें बेचा नहीं होगा तो उसका निवेश 8 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका होगा। इसी तरह 20000 रुपये का निवेश 17 लाख, 50000 रुपये का निवेश 43 लाख और 1 लाख रुपये का निवेश 87 लाख रुपये से ज्यादा में बदल गया होगा।
एक साल में Lotus Chocolate Company शेयर 300% चढ़ा
लोटस चॉकलेट कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप 1600 करोड़ रुपये के स्तर पर है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 300 प्रतिशत चढ़ी है। बीएसई पर शेयर ने 26 अगस्त 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2608.65 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 301.35 रुपये 15 मार्च 2024 को दर्ज किया गया।
Q3 में मुनाफा 515% बढ़ा
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 182.69 प्रतिशत बढ़कर 146.69 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 51.89 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में लोटस चॉकलेट कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 515.7 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 3.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 60.38 लाख रुपये था। खर्च 143.43 करोड़ रुपये के रहे, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 51.75 करोड़ रुपये थे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफॉरमेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।