Shriram Finance share: श्रीराम फाइनेंस के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। कंपनी के शेयरों में आज 13 जनवरी को 1.24 फीसदी की बढ़त देखी गई। हालांकि, बाजार में भारी गिरावट के बीच यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। कंपनी के शेयर BSE पर 2.09 फीसदी टूटकर 520.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 97,925 करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 730.43 रुपये और 52-वीक लो 438.83 रुपये है।
Shriram Finance का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने श्रीराम फाइनेंस के शेयरों पर अपना लेटेस्ट आउटलुक जारी किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर अपनी “Buy” रेटिंग को बनाए रखा है और इसका टारगेट प्राइस 700 रुपये तय किया गया है। आज के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 35 फीसदी की तेजी की संभावना बन रही है। FY24-27E के दौरान, PAT CAGR प्रोजेक्शन लगभग 19 फीसदी रहा, और ROA (रिटर्न ऑन एसेट्स) और ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) FY27E तक 3.3 फीसदी से 17 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि श्रीराम फाइनेंस की एसेट क्वालिटी काफी स्टेबल है और FY26-27E में क्रेडिट कॉस्ट 2.3 से 2.4 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक के लिए अनुमान में अहम बढ़ोतरी का कारण श्रीराम फाइनेंस की हाउसिंग फाइनेंस सब्सिडियरी का वारबर्ग पिंकस को लगभग 3,929 करोड़ रुपये में बेचना है, जिसके चलते लगभग 1300 करोड़ रुपये का पोस्ट-टैक्स एक्सेप्शनल गेन हुआ। कंपनी को संभावित रेपो रेट में कटौती और हाई-यील्ड वाले नॉन-CV प्रोडक्ट्स की ओर स्ट्रेटेजिक शिफ्ट से लाभ मिलने की संभावना है।
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के साथ विलय ने नॉन-कमर्शियल व्हीकल (CV) लोन में SHFL की स्थिति को काफी मजबूत किया है, जिसमें गोल्ड लोन, MSME लोन और पर्सनल लोन का अहम कंट्रीब्यूशन है। कंपनी की ग्रीन फाइनेंसिंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पोर्टफोलियो में विस्तार के लिए कमिटमेंट को भी एक प्रमुख ग्रोथ एरिया के रूप में रेखांकित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, “अगर भविष्य में ऑटो में गिरावट आती है, तो भी हमें उम्मीद है कि नॉन-ऑटो प्रोडक्ट्स SHFL के लिए ग्रोथ ड्राइवर के रूप में उभरेंगे।”
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।