Metal stocks: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच आज 13 जनवरी को मेटल शेयरों में भी जमकर बिकवाली हुई है। दरअसल, दिसंबर महीने में अमेरिका ने उम्मीद से बेहतर जॉब आंकड़े जारी किए हैं। इसके चलते US फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर पड़ गई है। यही वजह है कि आज मेटल सेक्टर का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी मेटल लगभग 4 फीसदी टूट गया। यह 312 अंकों की गिरावट के साथ 7951 पर बंद हुआ।
अमेरिका में बेरोजगारी दर गिरकर 4.1 फीसदी पर
US लेबर डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को अपनी रोजगार रिपोर्ट जारी की, जिसमें दिसंबर में नौकरियों में अच्छी-खासी बढ़त दर्ज की गई। इसके चलते बेरोजगारी दर गिरकर 4.1 फीसदी पर आ गई। इससे यह धारणा मजबूत हुई कि अमेरिकी फेड लंबे समय तक ब्याज दरों को बरकरार रखेगा। ट्रेडर्स अब कथित तौर पर उम्मीद कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व कम से कम जून तक ब्याज दरों को स्थिर रखेगा, जबकि पहले मई में ही कटौती की उम्मीद थी।
जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है, तो बाजार में अधिक लिक्विडिटी जनरेट होती है, जो बदले में कंपनियों के लिए इन्फ्रॉस्ट्रक्चर को बढ़ावा देती है। इसलिए दरों में देरी से कटौती सीधे मेटल शेयरों को प्रभावित करती है।
हिंदुस्तान कॉपर समेत ये मेटल स्टॉक्स लुढ़के
आज के कारोबार में हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, जो 13 जनवरी को 7 फीसदी तक गिरकर 217.2 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। निफ्टी मेटल में अहम शेयर टाटा स्टील 3.34% गिरकर 123.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। अन्य मेटल स्टॉक जिनमें भारी गिरावट दर्ज की गई, उनमें APL अपोलो (6.39%), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (5.55%) शामिल हैं।
Metal stocks पर ब्रोकरेज की राय
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में लगातार तीसरी बैठक में अपनी प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की थी। दरों को 25 बेसिस प्वाइंट्स से घटाकर 4.25%-4.50% कर दिया गया था। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 10 जनवरी को जारी अपने लेटेस्ट नोट में कहा कि उसे उम्मीद है कि जिंदल स्टील एंड पावर (JSP) के शेयर JSW स्टील के शेयरों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसने कहा कि JSP “अपने पियर्स की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में है”, क्योंकि उसे उम्मीद है कि EBITDA में क्रमिक रूप से सुधार होगा।
कितना है टारगेट प्राइस?
ब्रोकरेज ने JSP के लिए 1180 रुपये के टारगेट के साथ ‘Buy’ रेटिंग रखी। इसका मतलब है कि स्टॉक के 873.4 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से 35 फीसदी की बढ़त की संभावना है। JSW स्टील के लिए, फर्म ने 1220 के टारगेट प्राइस के साथ ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी। इसका मतलब है कि स्टॉक के 883.15 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से 38% की बढ़त की संभावना है। बता दें कि 13 जनवरी को JSP और JSW स्टील के शेयरों में 4.8% और 2% की गिरावट आई है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।