Uncategorized

दिग्गज Infra कंपनी को मिला ₹4787 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर

 

Infra Stocks: शेयर बाजार में दबाव के बीच शापूरजी पलोनजी ग्रुप की इंफ्रा कंपनी Afcons Infrastructure ने एक बड़ा ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इंफ्रा कंपनी पुणे रिंग रोड पैकेज E5 और E7 के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. यह ऑर्डर कुल ₹4787 करोड़ का है. गिरते बाजार में सोमवार (13 जनवरी) को शेयर 3.92 फीसदी की गिरावट के साथ 479.60 रुपये पर बंद हुआ.

Afcons Infra Order: ₹4787 करोड़ का ऑर्डर

शेयर बाजार को दी जानकारी में दिग्गज इंफ्रा कंपनी ने बताया कि वह पुणे रिंग रोड पैकेज E5 और E7 के लिए एल1 बिडर (L1 Bidder) बना है. Pune Ring Road (East) पैकेज PRR E5 का ऑर्डर 2,718.50 करोड़ रुपये का है. जबकि Pune Ring Road (East) Package PRR E7 का ऑर्डर 2,068.70 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 4,787.20 करोड़ रुपये है. दोनों ऑर्डर्स को 36-36 महीने में पूरा किया जाना है.

Afcons Infra अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में से एक है. इसने दुनियाभर में काम किया है और शुरुआत से अब तक 30 देशों में प्रोजेक्ट पूरे कर चुके हैं. इसने अटल टनल बनाकर World Book of Records में अपना नाम दर्ज कराया है. कंपनी Strabag-Afcons JV का हिस्सा थी, जिसने हिमालयी क्षेत्र में 9.02 किलोमीटर लंबा अटल सुरंग बनाया है. इसका नाम 10,000 फीट ऊपर बने विश्व का सबसे लंबा हाईवे टनल के रिकॉर्ड के तौर पर दर्ज है.

Afcons Infra IPO

बता दें कि शापूरजी पलोनजी ग्रुप की कंपनी Afcons Infrastructure का शेयर पिछले साल 4 नवंबर 2024 को लिस्ट हुआ था. शेयर इश्यू प्राइस ₹463 के मुकाबले ₹426 रुपये पर लिस्ट हुआ था. यह इंफ्रा, इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती है.

 

Afcons Infra Share Price

इंफ्रा स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 9.30%, इस साल अब तक 11% और एक महीने में 8% से ज्यादा टूट चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 570 रुपये है, जो इसने 3 जनवरी 2025 को बनाया है. 52 वीक लो 419.85 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 17,638.95 करोड़ रुपये है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,176.05  0.39%  
NIFTY BANK 
₹ 48,729.15  1.43%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 76,499.63  0.22%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,238.75  0.09%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,646.60  0.97%  
CIPLA LTD 
₹ 1,447.75  0.59%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 770.50  2.60%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 748.15  2.56%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,335.00  2.57%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,600.10  0.18%  
WIPRO LTD 
₹ 292.85  0.34%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,240.30  0.86%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 126.93  3.25%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 590.90  4.82%