Stock Market Today, January 13: महंगाई के आंकड़ों, कमजोर ग्लोबल संकेतों और दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजों को लेकर अनिश्चितता बाजार की धारणा पर असर डाल सकती है।
आज सुबह 6:32 बजे GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 160 अंकों की गिरावट के साथ 23,341 पर कारोबार करते दिखे, जिससे बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत का संकेत मिल रहा है।
पिछले कारोबारी सेशन में, सेंसेक्स 241.30 अंक (0.31%) गिरकर 77,378.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 95 अंक (0.40%) गिरकर 23,431.50 पर बंद हुआ।
ग्लोबल संकेत
एशिया-प्रशांत के बाजारों ने हफ्ते की शुरुआत कमजोर की है। शुक्रवार को आए मजबूत अमेरिकी जॉब डेटा के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा जल्दी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गईं।
ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.84% गिरा और कोरिया का Kospi भी 0.4% की गिरावट पर है। जापान के बाजार आज छुट्टी के कारण बंद रहे।
चीन का व्यापार डेटा आज आएगा
चीन आज दिसंबर का व्यापार डेटा जारी करेगा। वहीं, चीनी बॉन्ड यील्ड पर निवेशकों की नजर है। पिछले शुक्रवार को चीन के केंद्रीय बैंक ने सरकारी बॉन्ड खरीदना बंद कर दिया था, जिससे 10-वर्षीय सरकारी बॉन्ड यील्ड रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई।
ऑनशोर युआन पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले 16 महीने के निचले स्तर पर रहा, जबकि ऑफशोर युआन सितंबर से गिरावट में है। शुक्रवार को चीन का CSI 300 इंडेक्स सितंबर 2024 के बाद सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ।
इस हफ्ते कई बड़े आर्थिक अपडेट आने वाले हैं। बुधवार को अमेरिका की महंगाई दर के आंकड़े जारी होंगे। दक्षिण कोरिया के केंद्रीय बैंक की गुरुवार को बैठक होगी। चीन अपना चौथी तिमाही का जीडीपी, रिटेल सेल्स और इंडस्ट्रियल आउटपुट डेटा शुक्रवार को पेश करेगा। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया की दिसंबर बेरोजगारी दर के आंकड़े भी जारी होंगे।
अमेरिका में शुक्रवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज हुई। Dow Jones 1.63%, S&P 500 1.54% और Nasdaq 1.63% की गिरावट के साथ बंद हुए। दिसंबर में अमेरिका में 2,56,000 नई नौकरियां जुड़ीं, जो 1,55,000 के अनुमान से कहीं ज्यादा थीं। बेरोजगारी दर भी घटकर 4.1% रही। इस मजबूत जॉब डेटा के चलते ट्रेजरी यील्ड बढ़ी और 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 2023 के अंत के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई।