एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी में ये 5 शेयर बेहतर रिटर्न दे सकते हैं। हम आपको इन शेयरों के बारे में यहां जानकारी पेश कर रहे हैं।
1. ब्रोकरेज फर्म मिरेई एसेट कैपिटल मार्केट्स ने अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसका करेंट मार्केट प्राइस 210.60 रुपये है, जबकि टारगेट प्राइस 240–243 रुपये रखा गया है। कंपनी का फोकस हाई मार्जिन सेगमेंट पर है और इस वजह से कंपनी को हेल्दी मार्जिन बनाए रखने में मदद मिली है। कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में रिकवरी के साथ ही अशोक लीलैंड आगामी महीनों में ग्रोथ का सिलसिला बनाए रख सकता है।
2. कोफोर्ज (Coforge) के शेयरों में जबरदस्त तेजी की संभावना है। इसका करेंट मार्केट प्राइस 9,467.50 रुपये है, जबकि टारगेट प्राइस 10,434.2 रुपये है। कंपनी की ऑर्डर ग्रोथ 43 पर्सेट रही है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में कंपनी का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और कोफोर्ज आगे भी विस्तार के लिए तैयार है।
3. फेडरल बैंक (Federal Bank) का करेंट मार्केट प्राइस 188.90 रुपये है, जबकि इसका टारगेट प्राइस 205 रुपये तय किया गया है। पूरे भारत में मौजूदगी और डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो की वजह से बैंक ने लगातार बेहतर रिटर्न दिया है। खास तौर पर रिटेल और कॉरपोरेट बैंकिंग सेगमेंट में बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
4. एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) का करेंट मार्केट प्राइस 1,995.60 रुपये है और इसके लिए 2,002–2,020 रुपये का टारगेट तय किया गया है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज में कंपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है और कुल 52 देशों में कंसल्टिंग, इंजीनियरिंग और रिसर्च एंड डिवेलपमेंट सॉल्यूशंस पेश करती है। लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए एचसीएल टॉप पिक है।
5. मिरेई एसेट ने वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों को भी खरीदने की सलाह दी है और इसका क्लोजिंग प्राइस 596 रुपये है। कंपनी के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस 671–676 रुपये रखा गया है। वरुण बेवरेजेज, अमेरिका के बाहर पेप्सिको का सबसे बड़ा ग्लोबल फ्रेंचाइजी है। हालिया अधिग्रहणों और अन्य गतिविधियों की वजह से कंपनी अपने ऑपरेशंस को काफी हद तक बढ़ा सकेगी और ग्लोबल बेवरेजेज मार्केट की बढ़ती मांग को पूरा करेगी।
डिस्क्लोजर: मनीकंट्रोल पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।