BSNL डील का प्रभाव अगले कुछ तिमाहियों में धीरे-धीरे कम होता जाएगा, जिससे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह कहना है आईटी कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) समीर सेकसरिया का। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक समीर सेकसरिया ने बताया कि देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी ने हाल ही में बेंगलुरु में एक भूमि अधिग्रहित की है। कंपनी की योजना लंबी अवधि में यहां 25000 से अधिक सीटों की क्षमता वाला एक नया केंद्र स्थापित करने की है।
TCS के शेयरों में बीते शुक्रवार को 5.67 फीसदी की शानदार तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4265.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। सेकसरिया ने कहा कि जैसे-जैसे BSNL प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो स्तर पर घटेगा, कंपनी के लाभ मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने यह टिप्पणी BSNL डील के का मार्जिन पर प्रभाव समझाने के लिए की। हालांकि, उन्होंने ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर पॉजिटिव प्रभाव के बारे में कोई नंबर बताने से इनकार कर दिया।
क्या है TCS का प्लान
कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन दिसंबर तिमाही में 24.5 फीसदी रहा। कंपनी ने स्पष्ट किया कि इसका लक्ष्य इसे और बढ़ाना है। सेकसरिया ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की सितंबर तिमाही तक बीएसएनएल के सौदे के प्रभाव में कमी आएगी।
BSNL के साथ हुई 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की डील ने TCS की पिछले कुछ तिमाहियों में रेवेन्यू ग्रोथ में अहम योगदान दिया है। इस डील के तहत TCS, BSNL को देशभर में 4G नेटवर्क स्थापित करने में मदद कर रही है। सेकसरिया ने कहा कि कंपनी अपने सभी बाजारों में अन्य स्रोतों से बीएसएनएल के घटते रेवेन्यू की पूर्ति करेगी।
TCS के CFO समीर सेक्सारिया ने बताया कि हाल ही में 1625 करोड़ रुपये में टाटा ग्रुप की एक कंपनी से जमीन खरीदने की घोषणा के तहत बेंगलुरु के प्रमुख व्हाइटफील्ड क्षेत्र में क्षमता विस्तार की योजना बनाई जा रही है। कंपनी के पास पहले से ही बेंगलुरु में कई ऑफिसेस में लगभग 70,000 कर्मचारी हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।