Delta Autocorp IPO: डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफा होने की संभावना है। ग्रे मार्केट से इस आईपीओ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह पब्लिक इश्यू अंतिम दिन तक 309 गुना सब्सक्राइब हो गया। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी को कर दिया गया है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू हो जाएगी। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर 14 जनवरी को होनी है।
Delta Autocorp IPO का लेटेस्ट GMP
डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ की ग्रे मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। आज 11 जनवरी को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 115 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 245 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 88.46 फीसदी का तगड़ा मुनाफा होगा।
Delta Autocorp IPO का सब्सक्रिप्शन डिटेल
इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से कुल 4.58 लाख आवेदन मिले। इस पब्लिक इश्यू में 30.3 लाख शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 93.63 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई गई। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 54.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी Deltic ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाती है।
सभी निवेशकों ने इस आईपीओ में काफी दिलचस्पी दिखाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा सबसे अधिक 625.9 गुना सब्सक्राइब हुआ है। इसके अलावा, खुदरा निवेशकों ने अपने आवंटित कोटे का 314.5 गुना हिस्सा खरीदा। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए अलग रखा गया हिस्सा 178.2 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Delta Autocorp IPO के बारे में
आईपीओ के लिए प्रति शेयर 123-130 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था। डेल्टा ऑटोकॉर्प के आईपीओ के तहत 38.88 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए। इसके अलावा, प्रमोटर अंकित अग्रवाल द्वारा 3.12 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 10 जनवरी तक किया जाएगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 14 जनवरी है।
Delta Autocorp का कारोबार
डेल्टा ऑटोकॉर्प साल 2016 में इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी के पास वर्तमान में 2-व्हीलर कैटेगरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्रोडक्ट रेंज है, साथ ही 3-व्हीलर कैटेगरी में इलेक्ट्रिक रिक्शा, इलेक्ट्रिक लोडर और इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियां हैं। इसके अलावा, कंपनी 2-व्हीलर और 3-व्हीलर के स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध कराती है, जिनमें मोटर्स, डीसी-डीसी कन्वर्टर, और स्पीडोमीटर शामिल हैं।
दिल्ली स्थित कंपनी डेल्टा ऑटोकॉर्प का मुकाबला लिस्टेड कंपनी वॉर्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी जैसी कंपनियों के साथ है। कंपनी अपना बिजनेस भारत के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 300 से अधिक मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के माध्यम से संचालित करती है। कंपनी मुख्य रूप से B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) ट्रांजेक्शन पर फोकस करती है।
4 दिसंबर 2024 को कंपनी को डी कुमार एंड सेल्स से 2000 इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियों (डेल्टिक गर्बो) की सप्लाई के लिए ₹31 करोड़ का लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ। ये गाड़ियां विशेष रूप से वेस्ट कलेक्शन के लिए डिजाइन की गई हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।