Sunteck Realty share: रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी सनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान 40 फीसदी बढ़कर 635 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी को मांग में तेजी से फायदा हो रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 455 करोड़ रुपये थी। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 3.16 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 478.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 7,015 करोड़ रुपये है।
तिमाही आधार पर सनटेक रियल्टी की प्री-सेल्स में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 524 करोड़ रुपये की तुलना में 21.18 फीसदी की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कलेक्शन 336 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 23.29% और तिमाही आधार पर 25.84% अधिक है।
वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में सनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग 34 फीसदी बढ़कर 1661 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में इसकी बिक्री बुकिंग 1237 करोड़ रुपये थी। मुंबई स्थित सनटेक रियल्टी देश के लीडिंग रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। कंपनी 32 प्रोजेक्ट्स में फैले लगभग 52.5 मिलियन वर्ग फीट के सिटी-सेंट्रिक डेवलपमेंट पोर्टफोलियो पर फोकस करती है।
सनटेक रियल्टी के शेयरों का 52-वीक हाई 698.35 रुपये और 52-वीक लो 379.90 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक करीब 16 फीसदी टूट चुका है। पिछले एक साल में इसने महज 4 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 4 साल में इसके निवेशकों को महज 29 फीसदी का मुनाफा हुआ है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।