बीते हफ्ते भारतीय बाजार में 2 सप्ताह की तेजी का सिलसिला टूट गया। आईटी को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बिकवाली, एफआईआई की लगातार बिकवाली, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी ब्याज दर योजना को लेकर अनिश्चितता और रुपए में गिरावट के चलते मिलेजुले ग्लोबल मार्केट के बीच पिछले 2 महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज हुई। 10 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1844.2 अंक यानी 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 77,378.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 573.25 अंक यानी 2.38 फीसदी की गिरावट के साथ 23,431.50 के स्तर पर बंद हुआ।
बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 3.2 फीसदी टूटा। Union Bank of India, JSW Energy, REC, Info Edge India, Power Finance Corporation, Shriram Finance, Indian Railway Finance Corporation, Adani Energy Solutions, Zomato, IDBI Bank, The Tata Power Company में 10-16 फीसदी की गिरावट रही।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 5.7 फीसदी लुढ़का। Kalyan Jewellers India, PB Fintech, One 97 Communications (Paytm), Godrej Industries, Go Digit General Insurance, Indian Renewable Energy Development Agency, Godrej Properties, Nippon Life India Asset Management, Bank of Maharashtra, CG Power and Industrial Solutions, Adani Wilmar, SJVN, Bharat Heavy Electricals, Prestige Estates Projects, Suzlon Energy, Torrent Power, Punjab & Sind Bank, Bank Of India, Ashok Leyland में 10-19 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
10 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। Jai Corp, KEC International, Inox Wind, Skipper, Oriental Rail Infrastructure, Garware Hi-Tech Films, Blue Star, PCBL में 15-23 फीसदी की गिरावट रही। जबकि Spandana Sphoorty Financial, PTC Industries, Coffee Day Enterprises, Vijaya Diagnostic Centre, Pokarna में 10-19 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई का आईटी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बीएसई का पावर इंडेक्स 9 फीसदी, बीएसई रियल्टी इंडेड्कस 7 फीसदी से ज्यादा टूटा। जबकि पीएसयू इंडेक्स 7 फीसदी, बीएसई कैपिटल गुड्स और मेटल इंडेक्स 5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।
मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो HDFC Bank के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली । उसके बाद ITC, State Bank of India, NTPC का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Tata Consultancy Services, HCL Technologies, Infosy के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली।
10 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई भारतीय बाजार में नेट सेलर रहें। बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजार से 16,854.25 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DII ने 21,682.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपये में दबाव में रहा और शुक्रवार के सत्र में यह 85.98 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। 10 जनवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे गिरकर 85.97 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 3 जनवरी को रुपया 85.78 के स्तर पर बंद हुआ था ।