Uncategorized

नतीजों के बाद ‘रॉकेट’ बना केबल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक, 6% उछला; ₹30/शेयर डिविडेंड का ऐलान

 

Polycab Q4 Results: देश में वायर और केबल वगैरह बनाने वाली कंपनी Polycab India ने शुक्रवार को अपने नतीजे पेश किए हैं, इसके बाद कंपनी के स्टॉक में 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है. Polycab Stock बाजार बंद होने के बाद 376.75 अंकों या 6.49% की बढ़त लेकर 6,180.25 के लेवल पर बंद हुआ.

कैसे रहे Polycab के नतीजे?

कंपनी ने तिमाही और सालाना आधार पर अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू और लाभ दर्ज किया है. Wires & Cables revenue में 22% की बढ़त हुई है. कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ मजबूत हुआ है. FMEG business में 17% की बढ़त आई है और नेट कैश पोजीशन 2140 करोड़ पर है.

कंसो मुनाफा `546 Cr (`487 Cr का अनुमान)

कंसो मुनाफा `428 Cr से बढ़कर `546 Cr (YoY)

कंसो आय `5590 Cr (`5074 Cr का अनुमान)

कंसो मुनाफा `4324 Cr से बढ़कर `5590 Cr (YoY)

कामकाजी मुनाफा `610 Cr से बढ़कर `760 Cr (YoY)

मार्जिन 14.1% से घटकर 13.6% (YoY)

डिविडेंड का तोहफा

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वो अपने निवेशकों को 30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. कंपनी ने कहा कि वो वित्तवर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के साथ 30 रुपये प्रति शेयर (300%) पर डिविडेंड देने की सिफारिश की है. कंपनी ने कहा कि अगर सालाना बैठक में इसपर मंजूरी मिल जाती है, तो AGM के अगले 30 दिनों के अंदर डिविडेंड पेमेंट कर दिया जाएगा. कंपनी जल्द ही रिकॉर्ड डेट की जानकारी देगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top