Tech Mahindra Shares: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। आज निफ्टी का सिर्फ आईटी इंडेक्स ही ग्रीन है और निफ्टी आईटी के सभी शेयर भी ग्रीन हैं। टेक महिंद्रा की बात करें तो यह 4 फीसदी से अधिक उछल गया जोकि इसके लिए 21 हफ्तों में सबसे तेज उछाल है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 3.93 फीसदी की तेजी के साथ 1707.80 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 4.27 फीसदी उछलकर 1713.45 रुपये पर पहुंच गया था।
17 जनवरी को आएंगे तिमाही Tech Mahindra नतीजे
टीसीएस ने 9 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किए जिसमें इसका मुनाफा उम्मीद से अधिक रहा और कंपनी ने तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया। इसनें बाकी आईटी कंपनियों के लिए भी माहौल बेहतर किया। टेक महिंद्रा के दिसंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे 17 जनवरी को इक्विटी मार्केट का कारोबार बंद होने के बाद आएंगे। सितंबर तिमाही की बात करें तो इसका कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधा पर 153.1 फीसदी उछलकर 1,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी 3.5 फीसदी बढ़कर 13,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा 46.81 फीसदी और रेवेन्यू 2.36 फीसदी बढ़ा था।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
टेक महिंद्रा के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। पिछले साल 19 अप्रैल 2024 को यह 1163.70 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 8 महीने में यह 55 फीसदी से अधिक उछलकर 12 दिसंबर 2024 को 1807.40 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 6 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।