Uncategorized

TCS Share: बाजार में कमजोरी के बीच स्टॉक 6% से ज्यादा उछला, Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग; चेक करें नए टारगेट्स

TCS Stock Outlook: शेयर बाजार में शुक्रवार (10 जनवरी) को शुरुआती तेज गिरावट के बावजूद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। आईटी कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी ने गुरुवार (9 जनवरी) को दिसंबर तिमाही (Q3FY25 ) के नतीजे जारी किए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। जबकि कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.5 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 63,973 करोड़ रुपये रहा। नतीजों के बाद आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म्स ने टीसीएस पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजी जारी की है। ज्यादातर ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश हैं। बीते एक साल में शेयर करीब 16 फीसदी उछल चुका है।

TCS Share: क्या है अगला टारगेट, ब्रोकरेज की राय

Motilal Oswal

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डिस्क्रिशनरी स्पेंडिंग की अगुवाई में व्यापक पैमाने पर पॉजिटिव आउटलुक को देखते हुए टीसीएस के शेयर को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए ब्रोकरेज ने 5,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर पिछले बंद भाव 4039 रुपये की तुलना में 24% का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज के मुताबिक, साइज, आर्डर बुक और लम्बे समय के ऑर्डर और पोर्टफोलियो के एक्सपोजर को देखते हुए टीसीएस मीडियम टर्म में बढ़ने के लिए अच्छी स्थिति में है। बाजार में अपनी मजबूत लीडरशिप और एग्जीक्यूशन की सबसे अच्छी क्वालिटी के कारण कंपनी अपने मार्जिन को बनाए रखने और बेहतर रिटर्न रेश्यो को हासिल करने में सक्षम रही है। ब्रोकरेज का टीसीएस पर पॉजिटिव रुख बरकरार है। साथ ही 5000 रुपये का टारगेट प्राइस 30x FY27E के प्रति शेयर अर्निंग (EPS) पर है।

Mirae Asset sharekhan

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान (Mirae Asset Sharekhan) ने कंपनी के पॉजिटिव कमेंट्री के दम पर टीसीएस पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही 5230 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

ब्रोकरेज ने कहा कि बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विज और इंश्योरेंस सेग्मेंट्स और कंज्यूमर बिजनेस के साथ कुछ सेक्टर्स में डिस्क्रिशनरी स्पेंडिंग में रिकवरी के शुरुआती संकेत CY25 और FY26 के लिए एक मजबूत ग्रोथ का इशारा कर रहे हैं। हम 5,230 रूपए के टारगेट प्राइस के साथ ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखते हैं।

Nuvama

ब्रोकरेज कंपनी नुवामा ने टीसीएस के पॉजिटिव बयान और रिकवरी के स्पष्ट संकेतो पर गौर करते हुए टीसीएस के शेयर पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने टीसीएस के लिए लॉन्ग टर्म लिहाज से टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 5200 रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 5100 रुपये था। इस तरह 9 जनवरी के बंद भाव 4,039 रुपये से टीसीएस 29% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

नुवामा ने कहा कि पिछले दो वर्षों में टीसीएस मैनेजमेंट की टिप्पणी सबसे पॉजिटिव थी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने डिस्क्रिशनरी स्पेंडिंग में रिकवरी के शुरुआती संकेतों का हवाला देते हुए CY24 की तुलना में CY25 में हाई ग्रोथ की उम्मीद जताई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि हम मुख्य रूप से अन्य इनकम में कमी (हायर डिविडेंड) की वजह से FY25E/26E EPS को -1.8%/-4.1% तक कम कर रहे हैं। साथ ही FY26/27 USDINR अनुमान को 86.5 तक अपडेट करते हैं। वैल्यूएशन को 30x FY27E PE पर रखते हुए 5200 रुपये (पहले 5,100 रुपये) के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदें’ की सलाह देते हैं।

Centrum Broking 

ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और 10.2 बिलियन डॉलर की मजबूत डील बुकिंग के दम पर टीसीएस को पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने टीसीएस के लिए टारगेट प्राइस को 4470 रुपये से बढ़ाकर 4589 रुपये कर दिया है। जबकि ‘ADD’ रेटिंग को बरकरार रखा है। इस तरह से शेयर 14% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि डिस्क्रिशनरी टेक स्पेंडिंग, नयी डील्स और जनरेटिव एआई प्रोजेक्ट्स में बढ़ती पकड़ को देखते हुए हमें उम्मीद है कि आगे चलकर मांग के माहौल में धीरे-धीरे सुधार आएगा। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस और इंश्योरेंस सेगमेंट में निश्चित रूप से रिकवरी दिख रही है। साथ ही डील पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है जो कंपनी के लिए मीडियम टर्म तक मजबूत आउटलुक प्रोवाइड करती है।

सेंट्रम ब्रोकिंग ने कहा कि FY27E अनुमान को देखते हुए हम टीसीएस पर ‘ADD’ की रेटिंग बरकरार रखते हैं और FY27E EPS के साथ 26x के PE पर 4,589 रुपये (पहले के 4,470 के मुकाबले) के नए टारगेट प्राइस दे रहे हैं।

Antique Stock Broking

ब्रोकरेज एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग में मुख्य बाजारों के कैलेंडर ईयर 2025 में सुधार को देखते हुए टीसीएस को ‘HOLD’ करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस 4450 रुपये को बरकरार रखा है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी को CY24 की तुलना में CY25 में मजबूत प्रदर्शन का भरोसा है। कंपनी को लगता है कि ओवरऑल मेक्रो अनिश्चितताएं कम होने लगी हैं जिससे डिक्रीशनरी स्पेंडिंग में सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। इसके अलावा डील बुकिंग्स में भी सुधार हुआ है और यह पिछले आठ तिमाहियों के एवरेज 9.6 अरब डॉलर की तुलना में बढ़कर 10.2 बिलियन डॉलर हो गयी है।

एंटीक ने कहा कि कंपनी मैनेजमेंट को डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से पिछली तिमाही की तुलना में मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। साथ ही कंपनी ने FY25 में मार्जिंग के 26% पर रहने का अनुमान जताया है। कुलमिलाकर हम अपने अनुमानों को मोटे तौर पर मजबूत रखते हैं और 4,450 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ टीसीएस पर ‘HOLD’ रेटिंग देते हैं।

TCS Q3 Results

टीसीएस (TCS) ने गुरुवार (9 जनवरी) को तिमाही नतीजे जारी करते बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12% बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये हो गया। यह इससे पिछले फाइनेशियल ईयर 2023-24 की इसी तिमाही में 11,058 करोड़ रुपये था।

टीसीएस (TCS) ने बताया कि 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये हो गया। यह सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत बढ़ा है। आईटी कंपनी का प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही में 60,583 करोड़ रुपये रहा था।

TCS ने डिविडेंड का भी किया ऐलान

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। बोर्ड ने प्रति शेयर 10 रुपये के डिविडेंड और 66 रुपये के विशेष डिविडेंड का ऐलान किया है। सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी टीसीएस (TCS) ने इससे पहले FY25 के लिए प्रति शेयर 20 रुपये और पहली तथा दूसरी तिमाही में 10 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया था।

तीसरा अंतरिम डिविडेंड और विशेष डिविडेंड 3 फरवरी, 2025 को एलिजिबल शेयरहोल्डर्स के खाते में जमा कर दिया जाएगा। वहीं, शयाधारकों के लिए डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 तय की गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,431.50  0.40%  
NIFTY BANK 
₹ 48,734.15  1.55%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,378.91  0.31%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,241.90  1.02%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,656.75  0.66%  
CIPLA LTD 
₹ 1,468.80  1.30%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 774.65  0.70%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 743.25  2.26%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,288.05  0.15%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,615.90  0.55%  
WIPRO LTD 
₹ 300.55  2.82%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,249.85  0.99%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 127.43  1.92%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 574.45  2.51%