Uncategorized

सोलर कंपनियों ने शेयर बाजार में बिखेरी चमक, 1300% का दमदार रिटर्न, निवशकों की मौज

शेयर बाजार में पिछले एक साल के दौरान जिस सेक्टर की गूंज सुनाई दी वो है सोलर एनर्जी। इस सेक्टर की लिस्टेड कंपनियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। इन कंपनियों ने 1300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न इस दौरान दिया है। आइए जानते हैं कि कौन सी कौन सी कंपनियां सोलर एनर्जी सेक्टर में काम कर रही हैं…..

1- WAA Solar

पिछले एक साल के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 527 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 6 महीने की बात करें तो इस दौरान स्टॉक का भाव 201 प्रतिशत बढ़ चुका है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले एक महीने स्टॉक ने 80 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में पहले 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा। फिर कुछ देर के बाद लोअर सर्किट भी लगा। शुक्रवार को एक शेयर का भाव 236.90 रुपये है। बता दें, इस स्टॉक को 52 वीक हाई 261.80 रुपये और 52 वीक लो लेवल 39.50 रुपये प्रति शेयर है।

2- SJVN

इस कंपनी के शेयर की कीमत 126 रुपये के आस-पास है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में SJVN के शेयरों का भाव 235 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 6 महीने से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 68 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है। हालांकि, बीते एक महीने के दौरान स्टॉक 4 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है।

3- Waaree Renewable Technologies

रेन्यूवेबेल सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 2564 रुपये के लेवल पर लुढ़क कर आ गया। बीते एक साल में इस कंपनी ने शेयर बाजार में 1300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न पोजीशनल निवेशकों को मिला है। trendlyen के डाटा के अनुसार पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 189 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

शेयर बाजारों में कंपनी का 52 वीक हाई 3037.75 रुपये और 52 वीक लो लेवल 157.02 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 26,703.87 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top