Stock market : 9 जनवरी को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में गिरावट आई और निफ्टी 23,550 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 पर और निफ्टी 162.45 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ। आज लगभग 1175 शेयरों में तेजी आई, 2610 शेयरों में गिरावट आई और 109 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, टाटा स्टील, कोल इंडिया, बीपीसीएल सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम और बजाज ऑटो बढ़ने वाले शेयरों में रहे।
एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। जिनमें कैपिटल गुड्स, आईटी,मेटल, तेल एवं गैस, पीएसयू बैंक, पावर और रियल्टी 1-2 फीसदी नीचे बंद हुए बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 1-1 फीसदी की गिरावट आई।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार के लिए यह कारोबारी सत्र मुश्किल भरा रहा। इंडेक्स में गिरावट जारी रही और यह पिछले सत्र के निचले स्तर पर पहुंच गया। आज निफ्टी 162.45 अंकों की गिरावट के साथ 23,526.50 के निगेटिव जोन में बंद हुआ। FMCG को छोड़कर लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। रियल्टी और एनर्जी सेक्टर का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। ब्रॉडर मार्केट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो मिडकैप इंडेक्स फ्रंटलाइन इंडेक्सों के ही नक्शेकदम पर रहे। जबकि स्मॉलकैप्स भी गिरकर बंद हुए।
डेली चार्ट पर नजर डालें तो निफ्टी वर्तमान में 23,500 के आसपास के अपने अहम सपोर्ट स्तर पर है। अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो फिर निफ्टी 23,260 के अगले सपोर्ट स्तर तक नीचे गिर सकता है,जो इसके पिछले स्विंग लो से मेल खाता है। दूसरी ओर फिर से अपट्रेंड शुरू करने के लिए निफ्टी को 23,800-23,900 रेंज से ऊपर जाने की जरूरत होगी।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वत्सल भुवा का कहना है कि निफ्टी गुरुवार को 23,500 पर अपने अहम सपोर्ट से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसने 200-डे ईएमए के नीचे एक बियरिश कैंडलस्टिक बनाई। ये बाजार में व्याप्त सावधानी की भावना का संकेत है। अगर निफ्टी 23,500 से नीचे जाता है तो बाजार में उछाल पर बिकावाली की रणनीति का असर देखने को मिलेगा। जिससे आगे और गिरावट की उम्मीद है। इसके विपरीत अगर निफ्टी 23,500 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा।
शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 23500 पर अहम सपोर्ट नजर आ रहा। जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 23800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है जो किसी भी उछाल को सीमित कर रहा है। ट्रेडरों को इन स्तरों पर बारीकी से नज़र रखनी चाहिए, क्योंकि ये लेवल इंडेक्स की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Nifty trend: निफ्टी गुरुवार को 23,500 पर अपने अहम सपोर्ट से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। इसने 200-डे ईएमए के नीचे एक बियरिश कैंडलस्टिक बनाई
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।