Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में आज 9 जनवरी को करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.88 फीसदी की गिरावट के साथ 672.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह लगातार पांचवां दिन है, जब कंपनी के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज की गिरावट के साथ यह स्टॉक ₹795.40 के अपने हाल के हाई से करीब 16 फीसदी टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप घटकर 69266 करोड़ रुपये पर आ गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 322.05 रुपये है।
चार्ट की बात करें तो कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) वर्तमान में 41.4 पर है। 30 से नीचे के RSI रीडिंग का मतलब है कि स्टॉक “ओवरसोल्ड जोन” में है।
Kalyan Jewellers का फाइनेंशियल
कल्याण ज्वैलर्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 39 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के इंडिया बिजनेस के रेवेन्यू में तीसरी तिमाही के दौरान 41 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसका कारण गोल्ड और जड़े हुए आभूषणों दोनों कैटेगरी में त्योहारों और शादी के सीजन के दौरान मजबूत मांग है। तिमाही में लगभग 24% की हेल्दी सेम-स्टोर-सेल्स-ग्रोथ दर्ज की गई। ज्वेलरी कंपनी ने हाल ही में समाप्त तिमाही के दौरान भारत में 24 कालयाण शोरूम लॉन्च किए हैं, और चालू तिमाही में कई नए शोरूम खोलने की योजना भी है।
Kalyan Jewellers के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर का बयान
सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए कल्याण ज्वैलर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरामन ने कहा कि उन्हें आगे चलकर ग्रोथ ट्रेंड में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि वे FY26 में भारत और विदेश में 180 शोरूम खोलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी तिमाही में त्योहारी मांग में काफी तेजी देखी गई। जमीनी स्तर पर सेम-स्टोर-सेल्स ग्रोथ मजबूत है, और कंपनी को FY25 में 25% से अधिक की रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है।
Kalyan Jewellers पर ब्रोकरेज की राय
मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए सबसे अधिक 875 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जबकि वेंचुरा सिक्योरिटीज ने इसे 692 रुपये के टारगेट के साथ “Sell” रेटिंग दी है। वित्तीय वर्ष 2026 में कल्याण ज्वेलर्स का स्टॉक 67 गुना प्राइस-टू-अर्निंग्स (P/E) रेश्यो पर कारोबार कर रहा है। कंपनी पर कवरेज रखने वाले 9 एनालिस्ट्स में से 8 ने Buy की सिफारिश की है, जबकि 1 एनालिस्ट ने बेचने की राय दी है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।