Market Strategy : बाजार की आगे की चाल और आउटलुक पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए पिछले 15 दिन काफी खराब रहे। अबतक ये गिरावट ज्यादातर दिग्गज शेयरों तक सीमित रही। पिछले 15 दिनों में मिडकैप, स्मॉलकैप में जोरदार गिरावट रही। 13 दिसंबर से मिडकैप 5%, स्मॉलकैप इंडेक्स 6.6% गिरे। इस दौरान कई पोर्टफोलियो शेयर 20-40% टूटे। काफी कम शेयर अपने शिखर के पास ट्रेड कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड के बाद की रैली में पिछली तिमाही सबसे मुश्किल रही। ये दौर नए निवेशकों के धैर्य की सही मायने में परीक्षा लेगा। पुराने निवेशकों ने दौर पहले भी देखा है। 4 सालों मे पहली बार निवेशकों ने पैसा गंवाया है। मुनाफा और घाटा ट्रेडिंग का हिस्सा लेकिन अब निवेश करना भी मुश्किल हुआ। इस दौर से बाहर निकलने के लिए बाजार को किसी चमत्कार की जरूरत है । बजट से बाजार को एक उम्मीद, इसलिए ये make or break बजट है।
बाजार: आज कैसा है मूड?
अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी की वीकली ऑप्शन एक्सपायरी है। कल, निफ्टी ने अच्छी शॉर्ट ट्रेड दी। कल काफी निचले स्तरों से खरीदारी की ट्रेड भी मिली। आज की बेसिक रेंज- 23,500-23,800 पर है। 23,800 के ऊपर ही निफ्टी में शॉर्ट कवरिंग होगी जबकि 23,500 के नीचे ही निफ्टी में बड़ी गिरावट संभव है। RIL एक अकेला शेयर जो आउटपरफॉर्म कर रहा है। पिछले कुछ दिनों से RIL में अच्छे ब्रोकरेज अपग्रेड आए। आज भी RIL पर मॉर्गन स्टैनली की पॉजिटिव ब्रोकरेज रिपोर्ट आई। बाजार को उम्मीद है कि कंपनी जल्द जियो लिस्टिंग की स्थिति साफ करेगी। ज्यादातर ब्रोकरेज रिपोर्ट्स बोल रही हैं कि RIL की जल्द री-रेटिंग हो सकती है। बड़ा सवाल- क्या RIL अकेला बाजार को संभाल सकता है और नवंबर के निचले स्तरों पर जाने से रोक सकता है। निफ्टी बैंक ने नवंबर के निचले स्तर तोड़े लेकिन निफ्टी ने नहीं। आज का अगला बड़ा फैक्टर TCS के नतीजेहोगा।
मिडकैप, स्मॉलकैप: क्या कहना है?
अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर सिर्फ इसलिए नहीं खरीदें क्योंकि गिर गए हैं। काफी समय से मिडकैप, स्मॉलकैप में एक bubble था। काफी समय से हमारा नजरिया था कि मिडकैप में जरा बचकर रहें। मिडकैप, स्मॉलकैप में काफी शेयर अभी भी overvalued हैं। मौके जरूर हैं लेकिन फंसने का एक रिस्क भी बहुत ज्यादा है। काफी मिडकैप अपने 2024 के हाई पर कभी नहीं पहुंचेंगे। शेयर चुनने के लिए Earnings growth पहला पैमाना होना चाहिए ।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,575-23,625 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,450-23,500 (कल का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,750-23,800 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,850-23,900 (200 DMA जोन) पर है। आज 23,500-23,800 रेंज को ट्रेड करने की कोशिश करें। 23,500 के जितने पास हो खरीदें । 23,800 के जितने पास हो बेचें। तभी ट्रेड लें जब बाजार सिग्नल दे। शॉर्ट सौदों में दिन के हाई का SL रखें। लॉन्ग सौदों में दिन के निचले स्तर का SL रखें।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।