GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड, बर्ड दिल्ली जनरल एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (BDGASPL) में 50 प्रतिशत पेड अप शेयर कैपिटल खरीदने जा रही है। इसके लिए दोनों पार्टीज के बीच शेयर खरीद समझौता हुआ है। समझौते के तहत GMR एयरपोर्ट्स, BDGASPL के 5,00,000 इक्विटी शेयर और 1,90,00,000 नॉन-क्यूमुलेटिव कंपल्सरीली कनवर्टिबल प्रिफरेंसज शेयर (CCPS) खरीदेगी।
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि इस लेनदेन की कुल वैल्यू लगभग 15.02 करोड़ रुपये है। अधिग्रहण एक या एक से अधिक किस्तों में किया जाएगा। यह अधिग्रहण हवाई अड्डे से संबंधित ऑपरेशंस में GMR Airports की पकड़ को मजबूत करेगा। यह लेन-देन रिलेटेड पार्टी लेन-देन नहीं है, और GMR एयरपोर्ट्स के प्रमोटर समूह की इस सौदे में कोई भागीदारी नहीं है।
क्या करती है BDGASPL
कंपनी एक्ट, 1956 के तहत 17 अगस्त, 2005 को इनकॉरपोरेट हुई BDGASPL, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, नई दिल्ली में जनरल एविएशन टर्मिनल, मेंटेनेंस सेंटर और संबंधित सुविधाओं के विकास और संचालन में विशेषज्ञता रखती है। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में, BDGASPL का रेवेन्यू लगातार बढ़ा है। इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू वित्त वर्ष 2024 में 64.51 करोड़, वित्त वर्ष 2023 में ₹54.2 करोड़ और वित्त वर्ष 2022 में ₹47.19 करोड़ रहा।
GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड के शेयर BSE पर 8 जनवरी को 0.14% की मामूली बढ़त के साथ ₹76.77 पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 81000 करोड़ रुपये है। शेयर 3 महीनों में 12 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।