Uncategorized

Stocks to Watch: आज Anant Raj और PTC Industries समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे?

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी है। इस सप्ताह बुधवार को भी बाजार में मंदी देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए। सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18.95 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 23,688.95 पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी और फेड रिजर्व की ओर से कम ब्याज दरों में कटौती की आशंका के कारण मार्केट में गिरावट रह सकती है।कारोबार के अंत में ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1,390 शेयर हरे और 2,582 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी (IT) और एफएमसीजी (FMCG) सेगमेंट हरे निशान पर बंद हुए।

किसकी कैसी रही स्थिति?

सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, जोमैटो, टाइटन, टाटा स्टील और एमएंडएम टॉप लूजर्स थे। वहीं टीसीएस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स रहे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें CreditAccess Grameen, Phoenix Mills, MMTC, Anant Raj, Concord Biotech, Ujjivan Small Finance Bank और Oil India शामिल हैं। वहीं Anant Raj, PTC Industries, Krishna Institute of Medical Sciences, Max Healthcare, Aegis Logistics और Apar Industries के शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Dixon Technologies, Paytm, Apar Industries, KEC International, Jubilant Ingrevia, Intellect Design और IGL के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,519.00  0.03%  
NIFTY BANK 
₹ 48,984.55  1.05%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,709.84  0.12%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,249.20  0.44%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,665.50  0.14%  
CIPLA LTD 
₹ 1,479.00  0.62%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 781.95  0.24%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 747.50  1.70%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,282.00  0.06%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,617.45  0.65%  
WIPRO LTD 
₹ 302.65  3.54%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,248.25  1.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 128.15  1.37%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 575.30  2.37%