Intellect Design Arena share price: इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के मार्च तिमाही के नतीजों ने बाजार को निराश किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 10 मई को कारोबार के दौरान 14 फीसदी तक गिर गए। इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा घटकर 85 करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 91 करोड़ रुपये था। इस शुद्ध लाभ में अभी 12.51 करोड़ रुपये के एकमुश्त MAT क्रेडिट राइट-ऑफ को शामिल नहीं किया है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर करीब 612 करोड़ रुपये रहा।
इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के बोर्ड ने हर शेयर पर साढ़े 3 रुपये के डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है। हालांकि इस फैसले पर अभी शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, उसके पहले सिद्धांत-आधारित टेक्नोलॉजी सूट eMACH.ai की ग्रोथ मार्च तिमाही में तेज हुई है। eMACH.ai ने मार्च तिमाही के दौरान 16 नए कस्टमर्स जोड़े और करीब 18 ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनियों ने इस दौरान कंपनी के प्लेटफॉर्म और प्रोडक्ट्स को अपनाया।
कुल मिलाकर, 52 नए कस्टमर्स ने इंटेलेक्ट के डिजिटल स्टैक को अपनाया, जिसमें 16 डेस्टिनी डील्स शामिल हैं। वहीं 54 ग्लोबल फाइनेंशियल कंपनियां इंटेलेक्ट के प्लेटफॉर्म्स और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही है।
कंपनी ने बताया, “हमने eMACH.ai के इस्तेमाल को बड़े कॉरपोरेट्स और सरकारों तक बढ़ाने के लिए FY24 में तीन नए प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं। इसमें इंटेलेक्ट कॉरपोरेट प्रोक्योरमेंट एक्सचेंज (iCPX), इंटेलेक्ट गवर्नमेंट प्रोक्योरमेंट (iGPX) और इंटेलेक्ट अकाउंट पेएबल एक्सचेंज (iAPX) शामिल है।”
NSE पर दोपहर 1 बजे के करीब, इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के शेयर 13.89 फीसदी की गिरावट के साथ 882.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। आज की तगड़ी गिरावट को छोड़ दे तों, इस शेयर ने साल 2024 में अबतक करीब 7 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 92 फीसदी से भी अधिक बढ़ा है। इसके मुकाबले निफ्टी इंडेक्स में इस दौरान सिर्फ 20 फीसदी की तेजी आई है।