MOFSL On Earning Season: कल TCS के नतीजों के साथ तीसरी तिमाही के नतीजों के मौसम की शुरुआत होगी। नतीजों से पहले TCS में खरीदारी का मूड रहा। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Q3 में निफ्टी कंपनियों का मुनाफा सालाना आधार पर 6% बढ़ सकता है। कमोडिटी को छोड़कर मुनाफा 8% बढ़ सकता है । वहीं मार्जिन में भी थोड़ा सुधार संभव है। निफ्टी कंपनियों के मार्जिन 30 bps सुधर सकते हैं।
FY25 फाइनेंशियल ईयर के पहले 9 महीने निफ्टी कंपनियों की अनुमानित ग्रोथ 4 फीसदी रहने वाली है। Q3 में FIIs ने $12 अरब के कैश में शेयर बेचे है। निफ्टी अब 20x PE के वैल्युएशन पर है। जो कहीं ना कही एक सपोर्ट बना हुआ है।
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Q3 और Q4 के लिए ग्रोथ में सुधार के शुरुआती संकेत दिखने शुरू हुए है। पहली तिमाही में सालाना आधार पर H2 में कैपेक्स 13% घटा है लेकिन आगे सुधार संभव है। अगली बैठक में RBI दरें घटा सकता है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए आरबीआई दरें घटा सकता है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि FY26 में निफ्टी की अर्निंग ग्रोथ 16% संभव है।
कौन करेगा अच्छा , कौन करेगा निराश
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने रिपोर्ट में कहा कि हेल्थकेयर और टेलीकॉम सेक्टर के नतीजे अच्छे रहने का अनुमान है जबकि मेटल , कमोडिटीज और सीमेंट सेक्टर के Q3 नतीजे निराश कर सकते है।
Q3 में किसका बढ़ेगा मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक Q3 में कैपिटल गुड्स सेक्टर का मुनाफा सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़ सकता है जबकि हेल्थकेयर सेक्टर का मुनाफा 19 फीसदी और बैकिंग सेक्टर का मुनाफा 8 फीसदी बढ़ सकता है। वहीं रियल एस्टेट सेक्टर का मुनाफा सालाना आधार पर 58 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का मुनाफा 31 फीसदी और रिटेल सेक्टर का मुनाफा 30 फीसदी बढ़ सकता है।
Q3 में कितना घट सकता है मुनाफा
मोतीलाल ओसवाल ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि Q3 में सीमेंट सेक्टर का मुनाफा सालाना आधार पर 45 फीसदी घट सकता है जबकि मेटल सेक्टर के मुनाफे में 8 फीसदी की गिरावट मुमकिन है। वहीं तेल-गैस सेक्टर के मुनाफे में सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट दर्ज हो सकती है।
किन कंपनियों के नतीजों में दिखेगा दम
मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी तिमाही में Bharti Airtel, SBI, Hindalco, BPCL, ICICI Bank, TCS के नतीजे अच्छे रह सकते है। वहीं Coal India, JSW Steel, IndusInd Bank, Tata Steel, Tata Motors के Q3 नतीजों के कमजोरी संभव है।
(डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।