Uncategorized

TCS Q3 Results Preview: दिग्गज IT कंपनी कल जारी करेगी नतीजे, शेयर उछला; जानें कैसे हैं अनुमान

 

TCS Q3 Results Preview: दिग्गज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) गुरुवार (9 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी. इसके साथ ही ऑफिशयली Q3 Results का सीजन शुरू हो जाएगा. कंपनी के नतीजों के पहले बुधवार को TCS Share Price में उछाल देखी गई. शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ 4,114 रुपये के भाव पर दिखा.

TCS Q3 Results Preview

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कल अपने Q3FY25 के नतीजे पेश करेगी. निवेशकों और बाजार की नजरें कंपनी की आय, मुनाफे, और BFSI वर्टिकल में प्रदर्शन पर टिकी हैं.

मार्केट एनालिस्ट्स को आय और मुनाफे में मामूली सुधार की उम्मीद है. TCS के Q3FY25 के नतीजों में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹64,380 करोड़ रहने की उम्मीद है, जो पिछली तिमाही के ₹64,259 करोड़ से सिर्फ 0.2% ज्यादा है. डॉलर रेवेन्यू $762.5 मिलियन रहने का अनुमान है, जो Q2FY25 के $767 मिलियन से 0.6% कम हो सकता है.

EBIT मार्जिन के हल्के सुधार के साथ 24.4% रहने का अनुमान है, जो पिछली तिमाही में 24.1% था. शुद्ध मुनाफा (PAT) ₹12,400 करोड़ रहने की उम्मीद है, जो Q2FY25 के ₹11,909 करोड़ से 4.1% ज्यादा है.

स्थिर प्रदर्शन की उम्मीद, BFSI वर्टिकल पर फोकस

कंस्टेंट करेंसी (CC) आय में 0.3% की वृद्धि की संभावना है. हालांकि, डॉलर आय में 0.6% की गिरावट का अनुमान लगाया गया है. वित्तीय सेवाओं और बैंकिंग क्षेत्र (BFSI) में अच्छा मोमेंटम जारी है. यह वर्टिकल कंपनी के लिए स्थिर मांग और डील्स का मुख्य स्तंभ बना हुआ है. प्रबंधन की कुशलता और ऑपरेशनल सुधार से मार्जिन में हल्का सुधार देखने को मिल सकता है.

डील विन्स और मांग आउटलुक पर नजर

TCS के Q3FY25 नतीजों के दौरान डील विन्स और आईटी सेवाओं की मांग के आउटलुक पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. कंपनी के बड़े ग्राहक जैसे BFSI और अन्य क्षेत्रों में नई डील्स और मांग का प्रभाव इसके भविष्य के प्रदर्शन को तय करेगा.

TCS के Q3FY25 के नतीजों में स्थिर प्रदर्शन और हल्के सुधार की उम्मीद है. BFSI वर्टिकल में जारी मोमेंटम और बेहतर ऑपरेशंस कंपनी के लिए सकारात्मक संकेत हैं. हालांकि, डॉलर आय में गिरावट और डील्स की गति पर नजर रखना जरूरी होगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,485.10  0.18%  
NIFTY BANK 
₹ 49,231.15  0.55%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,664.62  0.06%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,240.35  1.15%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,669.85  0.12%  
CIPLA LTD 
₹ 1,492.50  0.29%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 776.85  0.42%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 751.00  1.24%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,274.95  0.03%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,608.35  0.08%  
WIPRO LTD 
₹ 297.00  1.61%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,258.35  0.32%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 128.14  1.38%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 578.80  1.77%