Bonus Alert: जिंदल ग्रुप की कंपनी जिंदल वर्ल्डवाइड लिमिटेड (Jindal Worldwide) ने आज 7 जनवरी को बोनस इश्यू का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि पात्र शेयरधारकों को एक शेयर के बदले 4 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में 7.36 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 446.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 8948.22 करोड़ रुपये है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 5 साल में 611 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
Jindal Worldwide ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
जिंदल वर्ल्डवाइड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि पात्र शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट पर 1 रुपये के प्रत्येक मौजूदा फुली पेड-अप इक्विटी शेयर के लिए 1 रुपये के 4 नए फुली पेड-अप शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने कहा कि वह बोनस शेयर 31 मार्च 2024 तक कंपनी के फ्री रिजर्व और/या सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट से जारी करेगी। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा मंजूर यह निर्णय पोस्टल बैलेट के जरिए शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।l
जिंदल वर्ल्डवाइड अपनी ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल बढ़ाने और अपने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज में जरूरी बदलाव करने की भी योजना बना रही है। बोनस इश्यू के बाद जिंदल वर्ल्डवाइड की पेड-अप शेयर कैपिटल बढ़कर ₹100.26 करोड़ हो जाएगी, जिसमें 100,26,02,000 फुली पेड-अप इक्विटी शेयर होंगे।
वर्तमान पेड-अप कैपिटल ₹20.05 करोड़ है, जिसमें 20,05,20,400 शेयर शामिल हैं। बोर्ड की मंजूरी के दो महीने के भीतर 6 मार्च 2025 तक बोनस शेयर शेयरधारकों को क्रेडिट किए जाने की उम्मीद है।
Jindal Worldwide के बारे में
1952 में स्थापित जिंदल वर्ल्डवाइड ₹18000 करोड़ के BC जिंदल ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी के दो प्रमुख कारखाने पश्चिम बंगाल में स्थित हैं। भारतीय बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति के अलावा, जिंदल इंडिया लैटिन अमेरिका और फार ईस्ट (पूर्वी एशिया) को स्टील प्रोडक्ट्स का निर्यात भी करता है, जिससे यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्टील उद्योग में एक अहम खिलाड़ी बन गया है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।