Biocon Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी बायोकॉन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार 7 जनवरी को तगड़ी तेजी आई। शुरुआती कारोबार में शेयर 8 फीसदी से अधिक की छलांग लगाकर 387.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए। यह तेजी मुख्य रूप से दो खबरों के चलते आई। पहली खबर यह है कि इसकी सोरायसिस (Psoriasis) की एक दवा को जापान की ड्रग अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। वहीं दूसरी वजह यह है कि दिग्गज ब्रोकरेज जेफरीज ने इसके शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को बढ़ा दिया है।
बायोकॉन लिमिटेड ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में बताया कि उसकी सहयोगी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को सोरायसिस के इलाज में इस्तेमाल की होली एक दवा के लिए जापान की ड्रग अथॉरिटी से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि जापान की फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेज एजेंसी (PMDA) ने उस्टेकिनुमाब बीएस (Ustekinumab BS) सबक्यूटेनियस इंजेक्शन को मंजूरी दी है, जो कि Stelara नामक रेफरेंस प्रोडक्ट का बायोसिमिलर है।
Ustekinumab का इस्तेमाल
इस दवा बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने बनाया है और इसे जापान में कंपनी के एक्सक्लूसिव कमर्शियल पार्टनर योशिंदो इंक के सहयोग से बाजार में उतारा जाएगा। Ustekinumab, एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है, जिसे सोरायसिस वल्गारिस और सोरायटिक आर्थराइटिस (PsA) के इलाज के लिए मंजूरी दी गई है।
लाइसेंसिंग और साझेदारी
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने पिछले साल अगस्त में नियामकीय मंजूरिया मिलने के बाद जापान में उस्टेकिनुमाब को बेचने के लिए जॉनसन एंड जॉनसन के अलावा जैनसेन बायोटेक इंक और जैनसेन साइंसेज आयरलैंड के साथ एक समझौता और लाइसेंसिंग समझौता किया था। इस समझौते के तहत, कंपनी को जापान में इस दवा का व्यावसायिक इस्तेमाल शुरू करने की अनुमति मिली है।
जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस
इस बीच जेफरीज ने मंगलवार को बायोकॉन के शेयर की रेटिंग को ‘अंडरपरफॉर्म’ से बढ़ाकर ‘होल्ड’ कर दिया है। साथ ही कंपनी के टारगेट प्राइस को पहले के 280 रुपये से करीब 43 फीसदी बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया है। यह सोमवार के बंद भाव से इस शेयर में करीब 12 फीसदी की और तेजी की संभावना दिखाता है। जेफरीज ने कहा कंपनी के बायोसिमिलर कारोबार की ग्रोथ संभावनाएं बेहतर हुई हैं।
दोपहर 12 बजे खबर लिखे जाने के समय, बायोकॉन के शेयर एनएसई पर 8.34 फीसदी की तेजी के साथ करीब 837 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 38 फीसदी का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।