Human Metapneumovirus in India : साल 2025 के शुरु होने के साथ ही नए वायरस ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना की तरह ये वायरस भी चीन में सबसे पहले पा गया है। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV है। चीन में इस वायरस के प्रसार के बीच भारत के लिए भी एक चिंता भरी खबर सामने आई है। चीन के बाद अब भारत में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की एंट्री हो गई है। भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के चार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो कर्नाटक, एक गुजरात और एक मामला कोलकाता से सामने आया है।
कोलकाता में आया नया मामला
HMPV वायरस अब भारत में भी लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है। गुजरात और कर्नाटक के बाद इसका एक मामला कोलकाता में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में HMPV का ये मामला नवंबर में सामने आया था। एक छह महीने का बच्चा वायरस से संक्रमित था, जिसे कुछ दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई थी। तेज बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रहे पीड़ित बच्चे को परिवार मुंबई से लेकर आया था। बच्चे को 7-8 दिनों तक सांस लेने में सहायता दी गई और दो हफ्ते बाद स्थिर हालत में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
भारत में अब तक मिले चार मामले
वहीं इससे पहले सोमवार को देश में तीन और मामले सामने आए। बेंगलुरु में एक साथ तीन महीने और आठ महीने के दो बच्चों में HMPV के दो केस मिले हैं, वहीं गुजरात के अहमदाबाद में एक दो साल का बच्चा इस वायरस से पॉजिटिव मिला। दो साल के इस बच्चे को कोरेंटाइन में रखा गया है। फिलहाल बच्चे की स्तिथि अब काफी बेहतर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय रख रहा है नजर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एचएमपीवी संक्रमण पहले से ही भारत सहित कई देशों में फैल चुका है, और इससे संबंधित श्वसन बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं। मंत्रालय ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) इस वायरस के संक्रमण के रुझानों पर सालभर नजर रखेगा।