IRCTC Share price: IRCTC के शेयर में लगातार दबाव देखने को मिल रहा है। 1 साल में यह शेयर करीब 15 फीसदी की गिरावट दिखा चुका है। वहीं जनवरी 2025 की शुरुआत से अब तक ये शेयर 2.10 फीसदी लुढ़का है। आज यानी 06 जनवरी के कारोबार में भी स्टॉक 25.95 रुपये यानी 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ । शेयर पर बना दबाव क्या बजट तक तेजी दिखा सकता है? इस पर बात करते हुए प्रकाशगाबा डॉटकॉम के प्रकाश गाबा ने कहा कि जिन निवेशकों को इस शेयर में लॉस हो रहा है उन्हें लॉस बुक करने की सलाह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को होल्ड करना चाहिए।
प्रकाश गाबा का कहना है कि स्टॉक में कमजोरी देखने को मिल रहा है। स्टॉक में मौजूदा स्तर से और भी गिरावट आ सकती है। शेयर 675 रुपये का स्तर दिखा सकता है। उम्मीद है कि इस लेवल से इस स्टॉक में बाउंसबैक मिले। लेकिन शेयर में अभी कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि बाद में आगे इसमें 900 रुपये के स्तर देखने को मिले।
वहीं IRCON के शेयर भी प्रकाश गाबा को कमजोरी नजर आ रही है। उनका कहना है कि शेयक 200 रुपये का लेवल दिखा सकता है। लिहाजा जिन निवेशकों ने लंबी अवधि का नजरिया रख इस स्टॉक में निवेश किया है वो इसमें बने रह सकते है।
गोकुलदास एक्सपोर्ट के शेयर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। स्टॉक 1000 रुपये का स्तर भी दिखा सकता है। लंबी अवधि का नजरिया है तो इस स्टॉक्स में होल्ड करें वरना मुनाफावसूली करें।
वहीं एचडीएफसी लाइफ के शेयर पर सलाह देते हुए प्रकाश गाबा ने कहा कि चार्ट स्ट्रक्चर के लिहाज से स्टॉक में दबाव संभव है। मौजूदा स्तर से इसमें और गिरावट आ सकती है। 555 रुपये के आसपास इसमें सपोर्ट जोन बना हुआ है। प्रकाश गाबा के मुताबिक शेयर 555 रुपये के स्तर से बाउंसबैक दिखाएगा। क्योंकि स्ट्रक्चर्ली स्टॉक करेक्टिव मोड़ पर नजर आ रहा है। लिहाजा इस स्टॉक में बने रहने की सलाह होगी।
कैसा रहा स्टॉक का परफॉर्मेंस
IRCTC का शेयर आज 3.26 फीसदी की गिरावट के साथ 770.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,138.90 रुपये पर है जबकि 52 वीक लो 765.00 रुपये पर है। 1 महीने में इसमें 7.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है जबकि 3 महीने में यह शेयर 11.73 फीसदी लुढ़का है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।