Gainers & Losers: चीन में फैले कोराना जैसे नए वायरस एचएमपीवी के भारत में केसेज मिलने से घरेलू स्टॉक मार्केट दहल गया। इसके चलते घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ढह गए। एक बार तो सेंसेक्स इंट्रा-डे में 77,800 और निफ्टी 23550 के करीब तक टूटकर आ गया था। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 1258.12 प्वाइंट्स यानी 1.59% फीसदी के गिरावट के साथ 77,964.99 और निफ्टी 1.62% यानी 388.70 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23616.05 पर बंद हुआ है। हालांकि बिकवाली के इस माहौल में खास एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में जोरदार तेजी आई और वे रिकॉर्ड हाई पर भी पहुंचे तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
ढहते मार्केट में भी ये शेयर रॉकेट
Easy Trip Planners । मौजूदा भाव: ₹16.23 (+4.57%)
ईजी ट्रिप प्लानर्स के को-फाउंडर और प्रमोटर निशांत पिट्टी ने जब कहा कि अब कंपनी का कोई भी प्रमोटर आगे कोई हिस्सेदारी नहीं बेचेगा तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 14.95 फीसदी उछलकर 17.84 रुपये पर पहुंच गया। हाल ही में उन्होंने अपनी 1.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के अगले दिन सीईओ पद छोड़ दिया था जिससे शेयरों को तगड़ा झटका लगा था। उनके बाद कंपनी के सीईओ उनके भाई रिकांत पिट्टी बने हैं और निशांत भी चेयरमैन के तौर पर कंपनी से जुड़े ही हैं। निशांत का फोकस अंतरराष्ट्रीय विस्तार और रिकांत का रोजाना के कामकाज पर फोकस रहेगा।
ITI । मौजूदा भाव: ₹545.80 (+19.37%)
इंफ्रा पर सरकार के बढ़ते जारी और टेलीकम्युनिकेशंस इक्विपमेंट की बढ़ती मांग के चलते टेलीकॉम इक्विपमेंट और एक्सेसरीज सेक्टर की सरकारी कंपनी आईटीआई के शेयर इंट्रा-डे में 20 फीसदी उछलकर 548.70 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। कई रणनीतिक सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स में आईटीआई की भागीदार से इसकी बाजार उपस्थिति को और मजबूत किया है।
Nykaa । मौजूदा भाव: ₹171.60 (+2.30%)
नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स के दिसंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी अपडेट ने शेयरों को तगड़ा सपोर्ट किया और इंट्रा-डे में यह 5.22 फीसदी उछलकर 176.50 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी से अधिक बढ़ सकता है।
Jubilant Food । मौजूदा भाव: ₹765.95 (+0.93%)
जुबिलैंट फूड के धमाकेदार कारोबारी अपडेट पर इसके शेयर ढहते मार्केट में भी इंट्रा-डे में 4.99 फीसदी उछलकर 796.75 रुपये पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई भी है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 56.2 फीसदी बढ़कर 2153 करोड़ रुपये और स्टैंडएलोन रेवेन्यू 18.9 फीसदी बढ़कर 1611 करोड़ रुपये हो सकता है।
SBI Cards । मौजूदा भाव: ₹731.25 (+1.13%)
एसेट क्वालिटी में सुधार और ब्याज दरों में कटौती की संभावना का हवाला देते हुए दो ब्रोकरेज फर्मों ने एसबीआई कार्ड्स का टारगेट प्राइस बढ़ाया तो शेयर 5.12 फीसदी उछलकर 760.15 रुपये पर पहुंच गए। नोमुरा ने इसका टारगेट प्राइस अब 825 रुपये और नुवामा ने 850 रुपये किया है। दोनों ने ही इसे खरीदारी की रेटिंग दी है।
ये शेयर धड़ाम
Union Bank of India । मौजूदा भाव: ₹114.70 (-7.54%)
दिसंबर तिमाही में यूनिय बैंक ऑफ इंडिया की कुल जमा राशि (ग्लोबल) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.04 प्रतिशत कम रही जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 8.30 फीसदी टूटकर 113.75 रुपये पर आ गए। हालांकि सालाना आधार पर कुल जमा राशि (ग्लोबल) 3.76 फीसदी बढ़कर 12.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Andhra Paper । मौजूदा भाव: ₹91.22 (-4.23%)
वर्कर्स ट्रेड यूनियन्स की बुलाई हुई हड़ताल के कारण आंध्रा पेपर के राजाहमुंद्री में स्थित मैनुफैक्चरिंग प्लांट में 3 जनवरी से काम प्रभावित होने से आंध्रा पेपर के शेयर इंट्रा-डे में 5.42 फीसदी फिसलकर 90.09 रुपये पर आ गए। कंपनी का मैनेजमेंट मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए ट्रेड यूनियनों से बातचीत कर रही है। ट्रेड यूनियनें अगली बार वेतन में अधिक बढ़ोतरी की मांग कर रही हैं। हड़ताल के कारण उत्पादन को हर दिन करीब 510 मीट्रिक टन का झटका लग रहा है।
Premier Explosives । मौजूदा भाव: ₹₹503.80 (-8.57%)
प्रीमियर एक्स्प्लोसिव्स के तेलंगाना के पेड्डाकंडुकूर में स्थित फैक्ट्री में 4 जनवरी को आग लग गई। इसके चलते शेयर भी आज झुलस गए और इंट्रा-डे में यह 9.78 फीसदी टूटकर 497.10 रुपये तक आ गया। इस आग के चलते पायरोटेक्निक मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी की बिल्डिंग्स और इक्विपमेंट्स को नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्षतिग्रस्त संपत्तियां पूरी तरह से बीमित थीं।
Gujarat Toolroom । मौजूदा भाव: ₹18.04 (-4.95%)
नॉर्थ स्टार ऑपर्च्युनिटीज फंड वीसीसी-बुल वैल्यू इनकॉर्पोरेटेड वीसीसी सब-फंड ने गुजरात टूलरूम में 18.98 करोड़ रुपये में अपनी 4.3% हिस्सेदारी 18.98 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेच दी। नॉर्थ स्टार ऑपर्च्युनिटीज फंड के पास 20 दिसंबर, 2024 तक कंपनी में 7.75% हिस्सेदारी थी। इस भारी बिकवाली के चलते गुजरात टूलरूम के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.95 फीसदी फिसलकर 18.04 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए।
(सभी भाव बीएसई से)