हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के बीच रिकवरी का मूड देखने को मिला। सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट आई। बैंक निफ्टी में दबाव कायम है। मिडकैप और स्मॉलकैप में तेज गिरावट रही। INDIA VIX में 5% से ज्यादा का उछाल आया है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
अनुज सिंघल एसआरएफ के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। शुक्रवार को शानदार प्राइस एक्शन देखने को मिली। एक ही कैंडल में 20 DEMA और 50 DMA पार निकला है। पांच गुना डिलिवरी वॉल्यूम नजर आया। वायदा में दूसरे दिन भी लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।
अनुज सिंघल ने SBI CARDS का शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। कुछ दिनों से शेयर में अच्छा पुलबैक देखने को मिला। शुक्रवार को 100 DMA और 200 DMA पार निकला है। तकरीबन दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम रहा। दो दिन की शॉर्ट कवरिंग के बाद लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। नोमुरा और नुवामा शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है। नोमुरा का 825 रुपये और नुवामा का 850 का टार्गेट दिया है।
फोकस में बजाज फाइनेंस
तीसरी तिमाही में 28% उछाल के साथ बजाज फाइनेंस की AUM ग्रोथ मजबूत रही। हालांकि AUM में ग्रोथ की रफ्तार 7 तिमाही में सबसे कम रहा। डिपॉजिट बुक ग्रोथ 19% बढ़कर 68,800 Cr पर रहा। नई लोन बुकिंग 22% बढ़ी है।
फोकस में बजाज हाउसिंग फाइनेंस (GREEN)
अनुज सिंघल ने आगे कहा कि बजाज हाउसिंग के अच्छे Q3 अपडेट दिए है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के भी मजबूत अपडेट है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का AUM 26% उछलकर 1,08,300 करोड़ रुपये पर रहा।
फोकस में HDFC बैंक (Neutral)
Q3 में बैंक के कारोबारी अपडेट मिले-जुले रहे है। तिमाही आधार पर ग्रॉस एडवांस 0.9% और सालाना आधार पर 3% बढ़ा। तिमाही आधार पर डिपॉजिट 2.5% और सालाना आधार पर 15.8% पर बढ़ा। इंडस्ट्री के 12% के मुकाबले डिपॉजिट ग्रोथ 16% पर रहा। बैंक ने पहले ही बताया कर्ज देने की रफ्तार धीमी करेंगे।
फोकस में नायिका (GREEN)
Q3 में कंपनी ने शानदार कारोबारी अपडेट दिए है। नेट रेवेन्यू ग्रोथ 25-26% रह सकती है। पिछली तिमाही के मुताबले ब्यूटी वर्टिकल में ग्रोथ बढ़ी है। ब्यूटी बिजनेस का नेट रेवेन्यू ग्रोथ 25-26% से ज्यादा रहा। ब्यूटी बिजनेस में GMV 31-33% के बीच रहा। फैशन वर्टिकल में नेट रेवेन्यू ग्रोथ 20% संभव है। ऑनलाइन फैशन डिमांड सुस्त बनी हुई है।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।