कल की बड़ी खबर होटल चेन सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी OYO से जुड़ी रही। अब OYO जाने वाले कपल्स को चेक-इन के लिए अपने रिश्ते का सर्टिफिकेट देना होगा। बुकिंग चाहे ऑनलाइन हो या सीधे होटल में जाकर की गई हो, सभी ग्राहकों से ये दस्तावेज जरूर मांगे जाएंगे।
वहीं, मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 4 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार में 96,606 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC और ICICI बैंक की टॉप लूजर रहे।
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 7 जनवरी को ओपन होंगे। निवेशक इस इश्यू के लिए 9 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे।
- सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का IPO ओपन होगा
- रेडमी 14C स्मार्टफोन लॉन्च होगा
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. OYO में कपल्स को रिलेशनशिप प्रूफ दिखाना होगा: इसके बगैर एंट्री नहीं, मेरठ से शुरुआत; भारत में 10 हजार होटल्स से कंपनी का टाइअप
अब OYO जाने वाले कपल्स को चेक-इन के लिए अपने रिश्ते का सर्टिफिकेट देना होगा। बुकिंग चाहे ऑनलाइन हो या सीधे होटल में जाकर की गई हो, सभी ग्राहकों से ये दस्तावेज जरूर मांगे जाएंगे।
कंपनी ने फिलहाल ये नियम उत्तर प्रदेश के मेरठ में लागू किया है। मेरठ में ट्रायल के बाद इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है। देशभर में 10 हजार से ज्यादा होटल्स OYO के साथ पार्टनरशिप में बुकिंग करते हैं।
2. HDFC की मार्केट वैल्यू ₹37,025 करोड़ कम हुई: टॉप-10 कंपनियों में से 4 की वैल्यू ₹96,606 करोड़ गिरी, बीते हफ्ते 524 अंक चढ़ा सेंसेक्स
मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 4 की वैल्यूएशन पिछले हफ्ते के कारोबार में 96,606 करोड़ रुपए कम हुई है। इस दौरान देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC और ICICI बैंक की टॉप लूजर रहे।
HDFC बैंक का मार्केट कैप 37,025 करोड़ रुपए कम होकर 13.38 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। वहीं, ICICI बैंक की वैल्यू 29,325 करोड़ रुपए कम होकर 8.93 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है।
3. सैलरीड कर्मचारी 15 जनवरी तक जमा कराएं टैक्स इन्वेस्टमेंट प्रूफ: ऐसा न करने पर सैलरी से कट सकते हैं पैसे, यहां जानें क्या है नियम
अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं और आपने टैक्स बचाने के लिए टैक्स सेविंग्स स्कीम में इन्वेस्टमेंट किया है। या घर के लिए लोन लिया है तो इसका प्रूफ जल्द से जल्द अपने दफ्तर के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जमा कराएं। दरअसल, देश में ज्यादातर कंपनियों ने टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट का प्रूफ जमा करने के लिए अपने कर्मचारियों को 15 जनवरी तक की डेडलाइन दी है।
4. 7 जनवरी को 2 IPO ओपन होंगे: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट में निवेश का मौका, 14 जनवरी को BSE-NSE पर शेयर की लिस्टिंग
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट इनविट के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 7 जनवरी को ओपन होंगे। निवेशक इस इश्यू के लिए 9 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 14 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
शनिवार-रविवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…