Uncategorized

NTPC Green Energy: पहले मिला बड़ा ऑर्डर, अब UPRVUNL के साथ शुरू किया जॉइंट वेंचर, शेयर पर हो सकती है हलचल

NTPC Green Energy Ltd Update: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) पर वीकेंड में लगातार दूसरा अपडेट आया है. कंपनी ने अपनी क्षमता का विस्तार करते हुए  उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश में एक जॉइंट वेंचर कंपनी “एनटीपीसी यूपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड” की स्थापना की है. रविवार को कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है. गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को कंपनी ने बताया था कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी ,एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सफलता हासिल की है.

NTPC Green Energy Ltd Update: 51:49 अनुपात में होगी जॉइंट वेंचर कंपनी

NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की जॉइंट वेंचर कंपनी 51:49 के अनुपात में होगी. एनटीपीसी यूपी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का मकसद रिन्यूएबल एनर्जी पार्क और प्रोजेक्ट का विकास, संचालन और रखरखाव करना है.  यह कंपनी उत्तर प्रदेश में रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को बढ़ाने और राज्य में साफ ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करेगी.

NTPC Green Energy Ltd Update: UPPCL से लेटर ऑफ अवॉर्ड का इंतजार

शनिवार को NTPC Green Energy Ltd ने बताया था कि UPPCL से मिला टेंडर, जिसका उद्देश्य “टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के तहत भारत में 2000 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड सौर पीवी पावर प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए सोलर एनर्जी डेवलपर्स का चयन” करना था, इसके लिए बोली 3 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. एनटीपीसी आरईएल ने 2.56 रुपये प्रति किलोवाट घंटा के प्रभावशाली टैरिफ पर 1000 मेगावाट की क्षमता हासिल की.  यूपीपीसीएल से लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) का इंतजार है.

NTPC Green Energy Ltd Update: शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान NTPC Green का शेयर BSE पर 0.35% या 0.45 अंकों की तेजी के साथ 128.35 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.12 % या 0.15 अंकों की बढ़त के साथ 128.10 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर आईपीओ के बाद 5.30% तक चढ़ गया है. हालांकि, साल के पहले तीन दिन में शेयर 0.86% तक टूट चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 155.35 और वीक लो 111.50 रुपए है. NTPC Green का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,526.50  0.69%  
NIFTY BANK 
₹ 49,503.50  0.67%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,620.21  0.68%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,254.75  0.85%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,667.80  1.56%  
CIPLA LTD 
₹ 1,488.20  0.45%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 780.10  1.87%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 760.45  1.39%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,277.45  1.06%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,607.05  0.49%  
WIPRO LTD 
₹ 292.30  1.76%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,262.40  0.11%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 129.93  2.04%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 589.25  0.44%