Pradhin share price: माइक्रो कैप कंपनी Pradhin के शेयर आने वाले ट्रेडिंग सेशन में फोकस में रहेंगे। दरअसल, कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर जारी करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 17 जनवरी 2025 को होगी, जिसमें इन प्रस्तावों पर फैसला लिया जाएगा। आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स फर्म ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। खबर के बीच कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 4.33 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 26.01 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 59.79 करोड़ रुपये है।
कंपनी एक दशक से भी ज्यादा समय में पहली बार अपने शेयरधारकों के लिए कैश रिवॉर्ड की घोषणा करने वाली है। कंपनी ने आखिरी बार 2013 में डिविडेंड घोषित किया था। इस बार, कंपनी ने कहा कि वह 100 फीसदी तक के अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगी।
माइक्रो कैप फर्म पहली बार बोनस शेयर जारी करने पर भी विचार करेगी। इसके तहत कंपनी के पात्र इक्विटी शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर फैसला लिया जाएगा। अगर यह फैसला लिया जाता है तो शेयरधारकों को हर एक शेयर के लिए 2 बोनस इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर भी फैसला लेगी। इसके तहत ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले शेयरों को ₹1 प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा। यह प्रस्ताव कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है, जिसे पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।
क्या होता है Bonus और Stock Split
बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है।
इसके अलावा, स्टॉक स्प्लिट आम तौर पर किसी कंपनी द्वारा अपने बकाया शेयरों को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर जब किसी कंपनी के शेयर बहुत महंगे हो जाते हैं तो छोटे निवेशख उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते। ऐसे में कंपनी अपने शेयरों को स्प्लिट कर देती है। कंपनी छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और बाजार में डिमांड बढ़ाने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लेती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारीतरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।