Uncategorized

Market Outlook: कंपनियों के तिमाही नतीजे, वैश्विक रुझानों से तय होगी बाजार की चाल, इन फैक्टर्स पर भी रखें नजर

 

Markets This Week: बीते हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.66% चढ़ा. वहीं निफ्टी 0.80% बढ़ा. शुक्रवार को सेंसेक्स 0.90% गिरकर 79,223.11 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 0.76 % के नुकसान के साथ 24,004.75 अंक पर आ गया. घरेलू शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते वैश्विक रुझानों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी. इस हफ्ते गुरुवार से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ तिमाही नतीजों का सीजन शुरू होने जा रहा है. एनालिस्ट का कहना है कि मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और रुपये-डॉलर का रुख भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगा.

9 जनवरी को इन दो कंपनियों के आएंगे नतीजे

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजों की शुरुआत इसी हफ्ते होने जा रही है. आईटी की दिग्गज टीसीएस (TCS) और टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) गुरुवार (9 जनवरी) को अपनी वित्तीय नतीजों की घोषणा करेंगी. निवेशकों की निगाह व्यक्तिगत शेयरों के प्रदर्शन पर रहेगी

इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल इवेंट्स

उन्होंने कहा कि तिमाही नतीजों के बाद बाजार का ध्यान आगामी आम बजट और डोनाल्ड ट्रंप 2.0 प्रशासन के नीतिगत फैसलों पर रहेगा. गौड़ ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुद्ध बिकवाल रहे हैं, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) लिवाल बने हुए हैं. एफआईआई और डीआईआई के बीच इस तरह का ‘संघर्ष’ आगे भी जारी रहेगा और यह इस हफ्ते बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, नए साल के दूसरे हफ्ते को देखते हुए कई प्रमुख घटनाक्रम बाजार की धारणा प्रभावित कर सकते हैं. तिमाही नतीजों की शुरुआत टीसीएस (TCS) के साथ होगी. तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजों से विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निकासी का रुख पलट सकता है. इसके अलावा आगे के संकेतों के लिए निवेशकों की निगाह एचएसबीसी सर्विस पीएमआई (HSBC Services PMI) और औद्योगिक उत्पादन (IIP) के आंकड़ों पर रहेगी. शुक्रवार को रुपया चार पैसे टूटकर 85.79 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ.

FOMC की बैठक के ब्योरे पर नजर

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आगे बाजार कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर निगाह रखेगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनियों के तिमाही नतीजों में इससे पिछली तिमाही की तुलना में सुधार देखने को मिलेगा. ग्लोब मोर्चे पर बात की जाए, तो फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के ब्योरे की इसी हफ्ते घोषणा होगी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,688.95  0.08%  
NIFTY BANK 
₹ 49,835.05  0.73%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 78,148.49  0.06%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.50  1.99%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,694.30  1.11%  
CIPLA LTD 
₹ 1,494.90  0.17%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 794.95  0.21%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 771.15  0.98%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 7,355.40  0.02%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,599.20  0.52%  
WIPRO LTD 
₹ 297.55  1.19%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,263.75  1.21%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 132.64  0.55%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 586.65  0.37%